जींद बस स्टैंड पर खड़ी बस में मिला महिला का शव, महिला ने जहर पीकर दी जान

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 7:19 PM IST

जींद रोडवेज बस स्टैंज पर उस समय हंगामा मंच गया जब स्टैंड पर खड़ी बस में एक महिला का शव मिला. बताया जा रहा है कि महिला ने जहर पीकर अपनी जान दी है. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

जींद: सोमवार सुबह जींद रोडवेज बस स्टैंड पर बस में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने महिला के परिजनों की घटना की जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक महिला 2 दिन पहले हिसार जिला के गांवबांस से गायब हुई थी. जिस की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.सिविल लाइन थाना के एसआई हरीकृष्ण ने बताया कि जींद बस स्टैंड पर मृतका सुनीता के मायका और ससुराल पक्ष के दोनों लोग पहुंच गए हैं, हालांकि इस मामले में पुलिस और ज्यादा खुलासा नहीं कर पाई है.वहीं बताया जा रहा है कि इसी दिन गांव के ही सोनू नामक एक युवक ने भी जहर खाया था,जिसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल जींदपुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन मृतका के परिजनों ने किसी भी तरह के बयान देने से या आरोप लगाने से चुप्पी साध ली है.


जींद न्यूज़

 जींद बस स्टैंड पर सुबह  खड़ी बस में मिली महिला की लाश

महिला ने  जहर  पीकर   की आत्महत्या
लाश मिलने से बस स्टैंड पर फैली सनसनी 
जानकारी के अनुसार  रात सेअपने गंतव्य पर जाने के लिए खड़ी की गई थी बस 

ड्राइवर ने जब बस को चलाने के लिए अंदर एंट्री की उसी वक्त दिखाई दी लाश 

महिला की  पहचान  सुनीता निवासी बास गांव  के रूप में  हुई 

सूचना पाकर डीएसपी पुष्पा खत्री समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा
 
एंकर

सोमवार की सुबह सुबह जींद बस स्टैंड पर जींद डिपो की एक बस में एक महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला 2 दिन पहले हिसार जिला के गांव  बांस से गायब हुई थी जिस की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी

  सिविल लाइन थाना के एसआई हरीकृष्ण बताया कि जींद बस स्टैंड पर मृतका सुनीता के मायका और ससुराल पक्ष के दोनों लोग पहुंच गए हैं हालांकि इस मामले में पुलिस और ज्यादा खुलासा नहीं कर रही लेकिन बताया जा रहा है कि इसी दिन गांव के ही सोनू नामक एक युवक ने भी जहर खा लिया और जिसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है

 फिलहाल जींद  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन मृतका के परिजनों ने किसी भी तरह के बयान देने से या आरोप लगाने से चुप्पी साध ली है 

बाइक डीएसपी पुष्पा खत्री  

बाइट  हरिकिशन , जांच अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.