कांग्रेस इनेलो में होगा गठबंधन? दीपेंद्र हुड्डा ने दिया ये बड़ा बयान

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 12:31 PM IST

Rajya Sabha MP Deepender Hooda in Jhajjar

कांग्रेस-इनेलो के भविष्य में गठबंधन की चर्चाओं पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने (Rajya Sabha MP Deepender Hooda in Jhajjar) पूर्ण विराम लगा दिया है. गठबंधन की चाचाओं को दीपेंद्र हुड्डा ने कहा जिस पार्टी का लोगों के बीच में कोई अस्तित्व ही नहीं है तो उनके साथ कैसे गठबंधन कर सकते हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की संदीप सिंह को जल्द इस्तीफा दे दनेा चाहिए.

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने झज्जर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर: कांग्रेस और इनेलो के भविष्य में गठबंधन की चर्चाओं पर लगा विराम है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन की चाचाओं को खारिज किया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा जिस पार्टी का लोगों के बीच में कोई अस्तित्व ही नहीं है तो उनके साथ यह सब कैसे संभव है. जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोप पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की पीड़ित परिवार व प्रदेशवासियों को इस मामले में सरकार को सन्तुष्ट कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को खेल मंत्रालय से इस्तीफा दे देना चाहिए.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक हाई पब्लिक ऑफिस में बैठे एक व्यक्ति पर यह आरोप है इसलिए सरकार को पीड़ित परिवार व प्रदेश की जनता को इस मामले में सन्तुष्ठ करना चाहिए. नहीं तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो जाएगा. दीपेंद्र हुड्डा झज्जर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे जिसमें पानीपत में होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra in haryana) रैली का निमंत्रण भी उन्होंने दिया.

दीपेंद्र हुड्डा पानीपत की भारत जोड़ो रैली और हरियाणा में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव निश्चित है और जनता अब इस सरकार से तंग आ चुकी है. राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के 3 प्रमुख संकल्प हैं. बेरोजगारी, महंगाई, धर्म-भाषा के आधार पर आपसी भेदभाव खत्म करना.

जबकि हरियाणा में उन्होंने संकल्प लिया है कि भारत जोड़ो यानी हरियाणा जोड़ो. जात-पात के अंतर को छोड़ो भारत जोड़ो. गरीब-अमीर के बीच अंतर आ गया इसके लिए गरीब को आर्थिक विकास से जोड़ो. हर गरीब को 100 गज के प्लाट, 2 कमरे के मकान और पीले कार्ड से जोड़ो. भारत जोड़ो यानी महंगाई का चक्कर तोड़ो हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो.

किसान को एमएसपी गारंटी, मान-सम्मान से जोड़ो. इस सरकार ने करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी. इसलिए बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन से जोड़ो. कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम से जोड़ो. वहीं, बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ो कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्ती कर पक्की भर्ती खत्म की जा रही है. हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं. उनमें हमारे नौजवानों को मौका मिले. (Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana)

ये भी पढ़ें: जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: CM मनोहर लाल बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता

जरुरतमंद को इलाज से जोड़ो. हर गांव, हर शहर को विकास की उसी रफ्तार से जोड़ो जो कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय देखी गयी थी. हमारे समय बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव को मेट्रो से जोड़ा था. आज 8 साल से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन हरियाणा में न तो मेट्रो एक इंच आगे बढ़ी न तो आरआरटीएस प्रोजेक्ट का कहीं कोई पता है. प्रदेश आगे बढ़े, हम आगे बढ़ें इस संकल्प के साथ रैली कर रहे हैं. भारत जोड़ो रैली में भारी संख्या में झज्जर जिले से लोग पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा' का लक्ष्य हासिल हुआ, राहुल 30 जनवरी को श्रीनगर में करेंगे ध्वजारोहण : कांग्रेस

Last Updated :Jan 3, 2023, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.