दिल्ली में दहशत फैलाने वाले तेंदुए को बादली के पाहसौर गांव में पकड़ा गया

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:16 AM IST

leopard caught in jhajjar

दिल्ली के नजफगढ़ में दहशत फैला चुके तेंदुए को हरियाणा की फॉरेस्ट विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद बादली के पाहसौर गांव के वेयरहाउस से पकड़ लिया है.

नई दिल्ली/झज्जर: दिल्ली के नजफगढ़ में दहशत फैला चुके तेंदुए को हरियाणा की फॉरेस्ट विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद बादली के पाहसौर गांव के वेयरहाउस से पकड़ लिया है. हरियाणा के वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर देवेन्द्र हुड्डा ने इसकी पुष्टि की है.

इंस्पेक्टर देवेंदर हुड्डा ने बताया कि रविवार दिन के समय वेयरहाउस के संचालक ने फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी थी कि उनके वेयरहाउस में तेंदुआ घुस आया है. डीएफओ शिव सिंह रावत और इंस्पेक्टर देवेंदर हुड्डा की देखरेख में रोहतक एवं झज्जर की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्‍यू अभियान चलाया गया.

दिल्ली में दहशत फैलाने वाले तेंदुए को बादली के पाहसौर गांव में पकड़ा गया

ये भी पढ़ें- VIDEO: कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

राहत की बात यह रही कि तेंदुआ एक वेयरहाउस में था. जिसके प्रवेश द्वार को एहतियातन पहले ही बंद कर दिया. रेस्क्‍यू टीम के साथ वेटनरी चिकित्सक भी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में तेंदुए को पहले इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और फिर उसे बेहोशी की हालत में पिंजरे में बंद किया गया. बाद में इसे सही सलामत रोहतक के चिड़ियाघर में पंहुचा दिया गया.

इंस्पेक्टर देवेंदर हुड्डा ने बताया कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस तेंदुए को पहले नजफगढ़ में देखा गया था. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि यह खाने की तलाश में बादली के पाहसौर गांव के वेयरहाउस में आ गया हो. क्योंकि वेयरहाउस के पास काफी घना जंगल है. वैसे भी काफी समय से इस तेंदुए को नजफगढ़ के इलाकों में नहीं देखा जा रहा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों को जकड़ रही है ब्लैक फंगस बीमारी, हरियाणा में मिले 2 दर्जन मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.