बहादुरगढ़: युवक को जिंदा जलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 3:11 PM IST

farmers-protset-man-burnt-alive-accuse-arrest

बहादुरगढ़ के किसान आंदोलन (Farmers Protest) स्थल पर एक शख्स को जिंदा जलाने (Man Burnt Alive) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानें क्या है पूरा मामला.

बहादुरगढ़: किसान आंदोलन (Farmers Protest) में युवक को जिंदा जलाने (Man Burnt Alive) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा के जींद जिले के रायचंद गांव का (Raichand village Jind) रहने वाला है. जिसकी पहचान कृष्ण के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी करीब 10 दिन से किसान आंदोलन में शामिल था और मृतक भी अक्सर किसानों के बीच बैठकर शराब पीता था.

फिलहाल पुलिस बाकी तीन आरोपियों की तलाश में है. गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि मुख्य आरोपी कृष्ण को रिमांड पर लेकर इस घटना के बारे में भी सबूत जुटाए जाएंगे. घटनास्थल के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से भी सीसीटीवी फुटेज जुटाने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस मुकेश के मरने से पहले हॉस्पिटल में लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो की भी जांच करेगी.

farmers-protset-man-burnt-alive-accuse-arrest
युवक को जिंदा जलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

यहां जानें पूरा मामला

बता दें कि मुकेश नाम का शख्स ने चार लोगों के साथ बुधवार शाम को किसान आंदोलन में शराब पी थी. इसी दौरान चारों में बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मुकेश पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. आग लगने के बाद मुकेश को बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया था. मुकेश को आनन-फानन में अस्पताल तो पहुंचाया गया, लेकिन वो करीब 90 फीसदी जल चुका था. रात करीब 2.30 बजे मुकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत के बाद मुकेश के परिजनों और ग्रामीणों ने आंदोलनरत किसानों पर कई आरोप लगाए हैं.

ये पढ़ें- किसान आंदोलन में युवक को शराब पिलाकर जिंदा जलाया, दूसरे किसान साथियों पर आरोप

इस मामले में परिजनों ने संदीप और कृष्ण नाम के लोगों को मुख्य आरोपी बताया है. फिलहाल परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया. मुकेश के परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ सुरक्षा भी मांगी है.

Last Updated :Jun 18, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.