हिसार के पास पलटा 30 टन सरसों के तेल से भरा टैंकर, लोग बर्तनों में भरकर ले गए तेल

हिसार के पास पलटा 30 टन सरसों के तेल से भरा टैंकर, लोग बर्तनों में भरकर ले गए तेल
हिसार में राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहे सरसों के तेल से भरा टैंकर (Tanker overturned in Hisar) पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई, लेकिन सरसों का तेल फैलने पर आसपास के लोग उसे बर्तनों में भर भर कर ले गए. (Mustard oil tank overturned in hisar)
हिसार: जिले के भिवानी रोहिल्ला गांव के बालसमंद क्षेत्र में सरसों के तेल का टैंकर पलट गया. यह टैंकर राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहा था. टैंकर पलटने से सरसों का सारा तेल सड़क, नहर और खेतों में फैल गया. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग कैनियों और बाल्टियों में सरसों का तेल भर भर कर ले गए. गनीमत रही कि इस हादसे में टैंकर चालक को कोई चोट नहीं आई. तेल से भरे टैंकर में सरसों का तेल हिसार नवभारत कंपनी से आ रहा था.
हिसार के भिवानी रोहिल्ला गांव के पास मंगलवार दोपहर को तेल का टैंकर अचानक पलट गया था. बताया जा रहा है कि टैंकर में अधिक तेल भरा होने के कारण हादसा हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार तेल से भरा टैंकर जब एक छोटी नहर पर बने पुल को पार करने लगा, उस दौरान अधिक वजन के कारण टैंकर एक साइड की ओर झुक गया. वजन अधिक होने के कारण टैंकर नहर क्रॉस नहीं कर पाया और पलट गया.
पढ़ें: पानीपत में आग का तांडव! स्पिनिंग मिल में भयंकर आग से सारा सामान जलकर राख, 5 करोड़ का नुकसान
टैंकर पलटने से सरसों का तेल रिसने लगा. ट्रक में करीबन 30 टन सरसों का तेल था. आसपास के गांव के लोगों और राहगीरों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने घरों से बर्तन, कैनियां, बाल्टियां और जिसके पास जो भी भरने के लिए मौजूद था, वह लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया. तेल भरने के कारण घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पढ़ें: अंबाला में दो शोरूम में चोरी, सेंध लगा 9 लाख ले उड़े 2 चोर, सीसीटीवी फुटेज के भरोसे पुलिस
