अमरिंदर सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब की कसम खाई थी कि इस चुनाव के बाद क्रियाशील राजनीति में नहीं रहेंगे- सुरजेवाला

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 6:55 PM IST

randeep surjewala

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) ने कैप्टन अमरिंदर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने गुरुग्रंथ गुटका साहिब पर हाथ रखकर कहा था कि इस चुनाव के बाद वे क्रियाशील राजनीति नहीं करेंगे.

हिसार: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) सोमवार को जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बृजलाल के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने बहबलपुर पहुंचे. इस दौरान सुरजेवाला पंजाब में हुए घमासान पर भी खुलकर बोलते नजर आए. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर (captain amrinder singh) को लेकर उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे इस चुनाव बाद क्रियाशील राजनीति नहीं करेंगे. पिछले चुनाव के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुग्रंथ गुटका साहिब पर हाथ रख ये बात कही थी.

पंजाब में मुख्यमंत्री के बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर सुरजेवाला ने कहा पंजाब के 95 फीसदी विधायकों ने पार्टी हाईकमान को पंजाब के मुख्यमंत्री को बदलने की मांग की थी. विधायक दल की मांग के बाद ही मुख्यमंत्री परिवर्तन पर विचार किया गया है और बदलाव समय की मांग भी है. पंजाब में अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग से कोई मुख्यमंत्री नहीं बना था. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बना कर साबित किया कि वो गरीब, कमजोर वर्ग को सशक्त करने को लेकर प्रयासरत है.

सुरजेवाला ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को याद दिलाई उनकी राजनीति छोड़ने वाली कसम

ये भी पढ़ें- पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) का पार्टी में सहयोग बरकार रखने को लेकर कहा कि इस मौके पर कैप्टन हमारे बुजुर्ग हैं उनका यहां जिक्र जरूरी है. उनकी अगुवाई में हमारी सरकार ने शानदार काम किया. कभी-कभी परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, लेकिन मुझे लगता है कि वो अपना साथ और आशीर्वाद चन्नी सरकार को देते रहेंगे. कल ही उन्होंने चन्नी को आशीर्वाद दिया है. हमें उम्मीद है वो पार्टी को आगे बड़ाने में योगदान देते रहेंगे.

गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के भीतर लंबे समय तक चली तनातनी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद वरिष्ठ दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया था. 58 वर्षीय चन्नी पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य का मुख्यमंत्री बने हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि, अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें- हरीश का सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब चुनाव लड़ने का बयान चौंकाने वाला : जाखड़

Last Updated :Sep 20, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.