शाम 6 बजे के बाद दुकानें बंद लेकिन ठेके चालू, सरकार को लोगों के रोजगार से नहीं हमदर्दी- सैलजा

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:45 PM IST

Kumari Selja target Haryana government

हरियाणा में शाम 6 बजने के बाद दुकानें बंद करने और शराब के ठेके खुले रखने को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार पर जमकर हमला (Kumari Selja on Covid Guideline) बोला. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को लोगों के रोजगार से नहीं अपना खजाना भरने से मतलब है.

हिसार: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया हुआ है. साथ ही शाम 6 बजे के बाद दुकानों के बंद करने की गाइडलाइन जारी कर रखी है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार पर निशाना साधा (Kumari Selja on Covid Guideline) है. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को लोगों के रोजगार से कोई हमदर्दी नहीं है, बल्कि उन्हें अपना खजाना भरने से मतलब है. शुक्रवार को कुमारी सैलजा ने हिसार कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार ने अपराध के प्रति अपनी जिम्मेदारियां त्याग दी हैं. जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं. साथ ही कुमारी सैलजा ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस पर कहा कि एक तरफ तो 6 बजते ही छोटे-छोटे रेहड़ी वालों को पुलिस द्वारा भगा दिया जाता है और दूसरी तरफ शराब के ठेकों के लिए 6 बजे के बाद भी खुली छूट है. सरकार को उन लोगों के रोजगार से कोई हमदर्दी नहीं है, उन्हें अपने खजाना भरने से मतलब है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी, नहीं होगा पीटी शो

वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार आरक्षण, रोजगार के लिए सिर्फ घोषणाएं ही करती है. लेकिन उन पर कोई कार्य नहीं होता है. हरियाणा सरकार पर हमलावर होते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, सरकार नए उद्योग नहीं लगा पा रही, सरकारी नौकरियों में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में शिक्षा का भी बेहद बुरा हाल है, आए दिन अध्यापक हड़ताल पर रहते हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इतने समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार तक अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस तरह के बहुत से कारण हैं जिनसे जनता का सरकार पर से भरोसा उठता जा रहा है.

आगामी चुनावों को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव आयोग को सभी प्रतिबंधों को कायम रखकर निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रयत्नशील रहने की जरूरत है, ताकि देश की जनता का भरोसा बरकरार रहे. कुमारी सैलजा ने कहा कि लोगों को सत्ता पक्ष हावी होता नहीं दिखना चाहिए, क्योंकि चुनाव के दौरान अलग तरह की राजनीति जोर पकड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- अयोग्य होने के बावजूद चहेतों को बड़े पदों पर नियुक्त करने का चल रहा खेल- अभय चौटाला

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.