हरियाणा मौसम अपडेट: विदाई से पहले खतरनाक हुआ मानसून, एक हफ्ते तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 3:56 PM IST

haryana-weather-update-weather-department

Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. पिछले दो दिनों से प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं अब मौसम विभाग ने इस हफ्ते कई जिलों में औरेंज अलर्ट कर दिया है.

हिसार: इस साल हरियाणा में मानसून की बारिश अच्छी हो रही है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आगे अनुसार इस बार समय से ज्यादा बारिश हरियाणा में हुई है. वहीं मानसून चले जाने के बाद भी बारिश जारी है. हाल ही में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में औरेंज अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार मौसम का पूर्वानुमान को लेकर कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र व साथ में राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोन सर्कुलेशन से अरब सागर से नमी वाली हवाएं हरियाणा राज्य की तरफ बढ़ रही है. वातावरण के इसी प्रभाव से हरियाणा में 27 सितंबर तक मौसम परिवर्तन शील रहने की संभावना है.

हरियाणा में मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- जलभराव में नंगे पांव ड्यूटी करता रहा हरियाणा पुलिस का जवान, VIDEO वायरल

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 सितंबर सुबह से ही करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, पलवल जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राज्य में 22 से 23 सितंबर को 2 दिन के ब्रेक के बाद 26 -27 सितंबर को गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. राज्य के कुछ हिस्सों में इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है.

किसानों को सलाह: इस गतिशील और परिवर्तनशील मौसम के मद्देनजर किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि 28 सितंबर तक आमतौर पर मौसम आंशिक बादल और हल्की हवाएं संभावना हैं. इस दौरान बीच-बीच में कहीं-कहीं पर गरज-चमक, हल्की हवाओं के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी/फुहार, मध्यम से भारी बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी. ऐसे में मौसम को ध्यान में रखें, जो फसल पक कर तैयार हो गई है या जिनकी लावणी का समय हो गया है, उन्हें काट लें.

ये पढ़ें- Weather Update Chandigarh: झमाझम बारिश से चंडीगढ़ में मौसम हुआ सुहावना, पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल

Last Updated :Sep 22, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.