जानिए हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की क्राइम कुंडली, राजस्थान में कोर्ट के बाहर उतार दिया गया मौत के घाट

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:20 PM IST

Gangster Sandeep Sethi crime history

हरियाणा के राजस्थान में जिस गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या कर (Haryana Gangster Sandeep Sethi murder) दी गई वो हिसार का रहने वाला था. संदीप शेट्टी ने अपने बाप से झगड़ा करने वाले 2 युवकों की हत्या करके अपराध की दुनिया में कदम रखा था. आइये आपको बताते हैं गैंगस्टर संदीप सेट्टी कौन है.

हिसारः राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को किशोरी गैंग के कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ शेट्टी की गोली मारकर (Haryana Gangster Sandeep Sethi murder) हत्या कर दी गई. संदीप शेट्टी हरियाणा के हिसार का रहने वाला था. संदीप ने साल 2009 में 2 हत्याएं करके जुर्म की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद हत्याएं करता गया और अपराध जगत में कुख्यात हो गया.

संदीप शेट्टी राजस्थान के नागौर में हत्या के मामले में जेल में बंद था. उस पर गैंगस्टर राजू फौजी को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप था. दिल्ली और हिसार में किशोरी गैंग के सदस्य संदीप उर्फ शेट्टी ने वर्ष 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसने दिल्ली और हिसार में एक के बाद एक जघन्य अपराधों को अंजाम दिया. इनमें तीन मर्डर, हत्या के प्रयास, चोरी व झपटमारी की वारदातें शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि हरियाणा में सरपंच प्रत्याशी संदीप गोदारा की हत्या के बाद वो राजस्थान भाग गया था. वहां उसने अपना गिरोह बनाया और नशे की तस्करी करने लग गया. राजस्थान के उदयपुर समेत कई जिलों में उसने शराब का अवैध कारोबार शुरू कर दिया.

पिछले लंबे समय से संदीप उर्फ शेट्टी दिल्ली की किशोरी गैंग के संपर्क में था. लेकिन कई साल से वो किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं था. संदीप के पिता ओमप्रकाश गांव मंगाली में दूध का काम करता था. उसका पिता का गांव के ही युवक के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद संदीप ने उस युवक को माफी मांगने के लिए 2 दिन का समय दिया था. लेकिन युवक ने उसकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया. संदीप ने एक दिन मौका मिलते ही सुबह 5 बजे सैर करने जा रहे युवक और उसके एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्याओं के इस मामले में पुलिस ने संदीप व उसके दोस्त को आरोपी बनाया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने गवाहों के अभाव में दोनों युवकों को बरी कर दिया था. इसके बाद संदीप उर्फ शेट्टी पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हिसार के अग्रोहा में सरपंच प्रत्याशी संदीप गोदारा की हत्या करने का आरोप लगा. संदीप के साथी की कुछ समय पहले हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज के सामने ही गैंगवार के चलते हत्या कर दी गई. संदीप का परिवार हिसार के गांव बंगाली में ही रहता है. वह राजस्थान में अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ रहता था.

राजस्थान में हत्या के मामले में वह जमानत पर था. 4 दिन पहले ही वह सब हिसार के अपने गांव में आए थे. पूजा के लिए उन्होंने स्वामनी का कार्यक्रम रखा था. संदीप पर हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में हत्या फिरौती, लड़ाई- झगड़े व आर्म्स एक्ट के तहत करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं.



दिल्ली में दर्ज केस

24 अप्रैल 2009 को दिल्ली के थाना नरेला में धारा 379, 356 के तहत केस

वर्ष 2009 में दिल्ली के पश्चिम विहार थाना में धारा 326, 379, 356, 34 के तहत केस

22 जुलाई 2009 को दिल्ली के प्रशांत विहार थाना में धारा 383, 34 के तहत केस

24 अक्टूबर 2009 में थाना नरेला, दिल्ली में धारा 307, 34 के तहत केस

हिसार में दर्ज केस

25 जून 2009 में सदर थाना में धारा 302, 34 के तहत केस

22 फरवरी 2010 में सिविल लाइन थाना में धारा 285, 506, 120बी के तहत केस

13 मार्च 2010 में थाना शहर में धारा 302, 34, 120बी के तहत केस

8 जुलाई 2011 में सिविल लाइन थाना में धारा 147, 148, 323, 341,506 के तहत केस

25 अक्टूबर 2011 में थाना शहर में धारा 307, 386,34 व आ‌र्म्स एक्ट के तहत केस

31 मई 2013 में थाना सिविल लाइन में पैरोल एक्ट के तहत केस

17 अगस्त 2014 को सिविल लाइन थाना में धारा 186, 506 के तहत केस

3 जुलाई 2014 को थाना सदर में धारा 148, 149, 323, 427, 506 के तहत केस

22 सितंबर 2015 को धारा 302, 307, 148, 149 व आमर्ज एक्ट के तहत केस

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर शहर में न्यायालय परिसर में सरेआम फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक का आवास इस न्यायालय परिसर से महज 50 मीटर और कलेक्टर, एसपी का कार्यालय महज 100 मीटर दूर है. ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने कहा कि नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है. प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की राजस्थान में हत्या, नागौर कोर्ट के बाहर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.