डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ पर हिसार में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:10 PM IST

Geetika Jakhar

फतेहाबाद की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ (Fatehabad DSP Geetika Jakhar), उनके भाई नायब तहसीलदार बलराम, और उनके पिता सत्यवीर जाखड़ के खिलाफ अग्रोहा पुलिस ने केस दर्ज किया है.

हिसार: फतेहाबाद की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ (Fatehabad DSP Geetika Jakhar) पर बीते रविवार को मारपीट का आरोप लगा था. आरोप लगाने वाला और कोई नहीं बल्कि डीएसपी गीतिका जाखड़ (Geetika Jakhar assault allegation Hisar) के चाचा प्रकाश वीर सिंह हैं. इस मामले में अब डीएसपी गीतिका जाखड़, भट्‌टू में तैनात उनके नायब तहसीलदार भाई बलराम जाखड़, पिता सत्यवीर जाखड़ और फतेहाबाद पुलिस के 2 कर्मचारियों के खिलाफ अग्रोहा पुलिस ने केस दर्ज किया है.

पुलिस ने गीतिका जाखड़ के चाचा प्रकाश वीर की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने, मारपीट करने, उपद्रव मचाने समेत सात धाराओं में मामला दर्ज किया है. बता दें कि फतेहाबाद की डीएसपी व अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ व उनके भाई नायब तहसीलदार बलराम पर मारपीट करने के आरोप चाचा प्रकाश वीर सिंह ने लगाए थे. उन्होंने शिकायत दी थी कि डीएसपी गीतिका जाखड़, भट्‌टूकलां में तैनात नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, उनके पिता सत्यवीर जाखड़ व फतेहाबाद पुलिस के दो कर्मचारियों ने जबरदस्ती उनके घर में घुसकर उनके पिता अमरचंद जाखड़ व उनके परिवार के साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ पर मारपीट का आरोप, CCTV में कैद वारदात

आरोपियों ने उनकी गर्भवती पुत्रवधु के साथ भी मारपीट की व मारने की धमकी दी. इस मामले में अग्रोहा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. गीतिका जाखड़ फतेहाबाद में डीएसपी हैं और बलराम जाखड़ भट्‌टू में नायब तहसीलदार हैं इसलिए इस बारे में फतेहाबाद डीसी व एसपी से अनुमति लेने के बाद ही दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का अग्रोहा गांव में बने पैतृक मकान को लेकर विवाद है. नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ ने भी अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पैतृक मकान पर चाचा प्रकाशवीर ने कब्जा कर सीमेंट और अन्य सामान डाल रखा था. उसने जब अपने मजदूर को उनके घर सामान हटाने के लिए भेजा तो चाचा प्रकाशवीर ने उसके मजदूर को भगा दिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उसने अग्रोहा पुलिस व अपने पिता को कॉल करके सारी बात बताई थी.

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती को युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.