हिसार में डॉक्टर के घर चोरी करने घुसे दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पहचान

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 1:22 PM IST

doctor assault Case in Hisar Medical Association Hisar model town extension of Hisar

हिसार के निजी अस्पताल संचालक के घर चोरी की नीयत से घुसे आरोपियों (doctor assault Case in Hisar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे चोरी करने घर में दाखिल हुए थे, लेकिन डॉक्टर के चिल्लाने पर भाग गए.

हिसार में डॉक्टर के घर चोरी करने घुसे दो आरोपी गिरफ्तार.

हिसार: हिसार के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में (model town extension of Hisar) रहने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ रविंद्र गुप्ता के घर चोरी करने घुसे नकाबपोश युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. सभी आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और इन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर डॉक्टर के घर चोरी की योजना बनाई थी. वारदात के दौरान आरोपियों ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की, डॉक्टर के ​शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने मौके से बरामद बाइक की चाबी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर निवासी जितेंद्र, संकेत और लोकेश दोस्त हैं. लोकेश हिसार में रहता है और जितेंद्र व संकेत दिल्ली में रह रहे हैं. लोकेश हिसार में डॉक्टर के अस्पताल के पास जिंदल चौक पर रेहड़ी लगाता है. लोकेश ने अपने दोस्तों संकेत और जितेंद्र के साथ मिलकर डॉक्टर के घर चोरी की योजना बनाई थी. योजना के तहत आरोपी नकाब पहनकर सुबह 6 बजे दाखिल हुए थे. इन्होंने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की.

पढ़ें: पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट हादसा: मृतकों को ले जा रही एंबुलेंस आधी रात को लखनऊ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुई खराब

इस दौरान डॉक्टर के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए. आरोपी भागते समय अपनी बाइक की चाबी भी वहां छोड़ गए. बाद में पुलिस ने आरोपियों की दिल्ली नंबर की बाइक को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जितेंद्र और संकेत को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ. रविंद्र गुप्ता के साथ घर में घुसकर हुई मारपीट के मामले में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को जल्द और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: रोहतक में अशोक काका हत्याकांड: 11 लोग दोषी करार, 17 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा

मेडिकल एसोसिएशन ने जताया था विरोध: इस घटना के बाद सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने विरोध स्वरूप मार्च निकाला था. मेडिकल एसोसिएशन (Medical Association Hisar) को नीमा और विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिला. मेडिकल एसोसिएशन को नीमा और विभिन्न संगठनों का समर्थन भी किया था. डॉ. रविंद्र गुप्ता का आरोप है कि आरोपियों ने उनका अपहरण करने का प्रयास किया था, गनीमत रही कि ऐसा नहीं हो पाया. कैबिनेट मंत्री ने उसी समय डीएसपी अशोक कुमार और थाना प्रभारी को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी ली थी. प्राइवेट अस्पतालों में गुरुवार को इमरजेंसी सेवाएं और ओपीडी ठप रखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.