गुरुग्राम में व्यापारी से लूट मामला: 3 आरोपी गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर दिया था वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:52 PM IST

gurugram crime news robbery in gurugram robbery accused arrested in gurugram

गुरुग्राम में व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर 8 लाख रुपये की लूट को अंदाम दिया था.

गुरुग्राम क्राइम यूनिट सेक्टर 39 ने लूट के आरोपियों को पकड़ा.

गुरुग्राम: डॉलर एक्सचेंज करने के बहाने व्यापारी को बुलाकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 8 लाख रुपए लूटने के 3 आरोपियों को गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा. गुरुग्राम में व्यापारी से लूट के इन आरोपियों को क्राइम यूनिट सेक्टर 39 ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर लूटे गए 8 लाख में से 20 हजार रुपए बरामद किए हैं, वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है.

गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि 17 जनवरी को एक युवक ने गुरुग्राम के सदर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह डॉलर एक्सचेंज का कार्य करता है. उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया था. फोनकर्ता ने उससे 2 हजार 500 डॉलर एक्सचेंज करवाने की बात कही थी. वह अपने बैग में 8 लाख रुपए लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-39 में शराब की दुकान के पास पहुंच गया.

gurugram crime news robbery in gurugram robbery accused arrested in gurugram
गुरुग्राम में व्यापारी से 8 लाख लूटने के 3 आरोपी गिरफ्तार.

आरोपी व्यक्ति ने उसे गाड़ी में डॉलर एक्सचेंज करने के लिए कहा‌, जब वह गाड़ी में बैठा तो कार में 3 अन्य लोग भी मौजूद थे. गाड़ी में बैठने पर उन्होंने मारपीट की तथा आंखों में मिर्च पॉउडर डालकर बैग छीनकर फरार हो गए. आरोपी उसे सेक्टर-29 के पार्क के पास छोड़ गए. बैग में 8 लाख रुपए थे. सेक्टर 39 में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए मामला गुरुग्राम क्राइम यूनिट सेक्टर 39 को सौंप दिया.

पढ़ें: रेवाड़ी में पूर्व सैनिक समेत दो घरों में चोरी, रात में घर वालों को कमरे में बंद कर गहने और कैश लेकर फरार हो गये चोर

क्राइम यूनिट सेक्टर 39 की टीम ने लूट कर फरार हुए 3 आरोपियों अनिल, रामजीयावन उर्फ राम व जुगनू को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपी अनिल व रामजीयान उर्फ राम को सेक्टर-52 तथा आरोपी जुगनू को गांव मोलाहेड़ा, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि रामजियावन एक गेस्ट हाउस में काम करता था और वहां पर विदेशी लोग डॉलर के बदले रुपए एक्सचेंज कराते थे.

पढ़ें: पेरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, यूपी के बरनावा आश्रम भेजा गया

इसने डॉलर एक्सचेंज करने वाले ब्रोकर के नंबर लेकर उसको डॉलर के बदले रुपए एक्सचेंज करने के लिए कॉल करके बुलाया. आरोपी ने तीन अन्य साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. इसके द्वारा वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी आरोपी अनिल की थी. पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटी गई नगदी में से 20 हजार रुपए व वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार बरामद की है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर लूटी गई बाकी की रकम तलाशने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.