गुरुग्राम में आयोजित की गई खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की प्रोमोशनल सेरेमनी

author img

By

Published : May 10, 2022, 10:13 PM IST

promotional ceremony of khelo india games

गुरुग्राम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की प्रोमोशनल सेरेमनी (khelo india youth games 2021) रखी गई. इस सेरेमनी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे.

गुरुग्राम: सेक्टर23 ए की नॉर्थ कैंप यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की प्रोमोशनल सेरेमनी (khelo india youth games 2021 promotional ceremony) रखी गई. इस सेरेमनी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि इन खेलों के एंथम, जर्सी और लोगो 7 मई को पंचकूला में जारी किए गए थे. एनसीआर क्षेत्र में खेलों के प्रसार के लिए गुरुग्राम में प्रोमोशनल सेरेमनी आयोजित की गई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को खेलो का हब बनाना है. उन्होंने कहा कि देश में खेलों में हरियाणा प्रदेश बहुत ऊपर है, लेकिन अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हमारे देश की मोडल टेली कम रहती है. इस मेडल टेली को ऊपर लाने के लिए हरियाणा को लीड लेनी होगी. हमारे मेडल ज्यादा आएंगे तो देश के दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी हमसे प्रेरणा लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का खेलों में प्रदर्शन बेहतर होगा.

उन्होंने कहा कि खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ हरियाणा मेजबानी में भी नजीर पेश करेगा ताकि हरियाणा की माटी की सुगंध और मेजबानी की संस्कृति पूरे देश में जाए. सीएम ने कहा कि इन खेलों (khelo india youth games 2021) में देशभर से 8500 खिलाड़ी भाग लेंगे. पंचकूला में लघु भारत का दर्शन होगा. अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभागिता के लिए आएंगे और एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखेंगे. उनके रहने खाने आदि की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर खेल मुकाबले पंचकूला में होंगे, लेकिन तीरअंदाजी चंडीगढ़, तैराकी और जिम्नास्टिक के मुकाबले अंबाला में होंगे. इसी प्रकार हॉकी और साईकलिंग के मुकाबले शाहबाद में और शूटिंग के मुकाबले दिल्ली में होंगे. हरियाणा की खेल उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार हमारे किसान अपनी मेहनत से फसलों के रूप में मिट्टी में सोना उगाते हैं, उसी प्रकार हमारे खिलाड़ी मेडल के रूप में सोना जीतकर लाते हैं. उन्होंने कहा कि अब देश और दुनिया के लोग ये रिसर्च कर रहे हैं कि आखिर हरियाणा खेलों में इतने ज्यादा मेडल कैसे जीतकर ला रहा है. पिछले दिनों गुजरात की टीम हमारे यहां 15 दिन रिसर्च करके गई है.

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर 526 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर तैयार किया गया है और प्रदेश में 3 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल परिसरों के अलावा, 31 जिला स्तर के, 13 उप मण्डल स्तर और 163 ग्रामीण स्तर पर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अंबाला में 115 करोड़ रुपये की लागत से फुटबॉल का ग्राउंड और एथलैटिक्स का सिनथैटिक टैंक बनाया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.