दिग्विजय चौटाला का कांग्रेस पर तंज, बोले- भारत जोड़ो यात्रा में जनता की नब्ज नहीं पहचान पाए राहुल गांधी

दिग्विजय चौटाला का कांग्रेस पर तंज, बोले- भारत जोड़ो यात्रा में जनता की नब्ज नहीं पहचान पाए राहुल गांधी
जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना (digvijay chautala on rahul gandhi) साधा. उन्होंने कहा कि पदयात्रा में राहुल गांधी जनता की नब्ज नहीं पहचान पाए.
गुरुग्राम: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने गुरुग्राम पहुंचकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राहुल गांधी पदयात्रा में जनता की नब्ज को पहचान नहीं पाए. उन्होंने कहा कि पदयात्रा करना कोई गलत काम नहीं है. पदयात्रा का फायदा आज नहीं तो कल अवश्य मिलेगा. हर कोई पदयात्रा इसलिए करता है ताकि जनता के बीच जाकर उनकी बातें सुने. उनकी नब्ज टटोले न कि अपनी या इधर-उधर की बातें करने लग जाए.
जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि जब कन्या कुमारी से पदयात्रा शुरू की थी तो लोग उनसे जुड़े थे. तब तक राहुल गांधी लोगों की सुनते थे, लेकिन कुछ दिनों में राहुल गांधी ने सबकी सुननी बंद कर दी और बोलना शुरू कर दिया जिसके बाद कांग्रेस की पदयात्रा खत्म होने लगी और लोग पीछे हटने लगे. गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मीडिया से मुखातिब होते हुए ये बातें कही.
वहीं दिग्विजय चौटाला ने साफ कर दिया कि गुरुग्राम, मानेसर व फरीदाबाद में होने वाले निगम चुनाव में जजपा मेयर पद पर जजपा के सिंबल से चुनाव लड़ेगी. पार्षद पद के लिए उन्होंने स्थिति को साफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बैठक की जानी है. बैठक में स्थिति साफ हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने इनसो की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करने के साथ ही कहा कि साल 2023 काफी महत्वपूर्ण हैं. इसमें सीधे तौरपर छात्र संघ के चुनाव होने हैं. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-2024 के चुनावी रंग में हरियाणा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने बनाई रणनीति
उन्होंने कहा कि काफी लंबे अर्से के बाद छात्र संघ चुनाव बहाल हो सके. पहले कोरोना के कारण चुनाव नहीं हुए थे, ऐसे में अब यह साल काफी महत्वपूर्ण हैं. फिलहाल प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने अपनी रणनीति को साफ करना शुरू कर दिया है. वहीं भाजपा गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ कर दिया कि वह फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं. जम गई तो एक साथ चलेंगे नहीं तो रास्ते अलग-अलग हैं.
