गंभीर आरोपों के बाद सामने आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव, AAP नेता को दी ये चेतावनी
Published: May 11, 2023, 8:33 PM


गंभीर आरोपों के बाद सामने आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव, AAP नेता को दी ये चेतावनी
Published: May 11, 2023, 8:33 PM
आदमी पार्टी के नेता विनोद नंबरदार के आरोपों पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश जा रही है. इसके अलावा सीएम के ओएसडी ने विनोद नंबरदार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. (jawahar yadav Reaction on AAP Leader vinod nambardar)
गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच चुका है. आय से अधिक संपत्ति रखने सहित अन्य गंभीर आरोपों से विवादों में आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने समाजसेवी कहे जाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता विनोद नंबरदार को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. चाहे सरकार हो या कोई एजेंसी उनकी जांच कर सकती है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के OSD जवाहर यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा की पहले भी इस तरह के उन पर आरोप लगे थे. जिसके बाद उन्होंने खुद सरकार से आग्रह कर अपनी जांच कराई थी और इस जांच में उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता विनोद नंबरदार राजनीति द्वेष में उन पर आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि साल 2014 में भाजपा ने देश और प्रदेश में सरकार बनाई थी. इससे पहले उनके पास 10 संपत्तियां थीं. तीन संपत्तियां उनके पिता के पास थी. सीएम के ओएसडी ने कहा कि सरकार आने के बाद उनकी संपत्तियां घट गई. अब उनके पास 10 से भी कम संपत्तियां रह गई हैं. जवाहर यादव ने कहा कि उनपर और परिवार पर विनोद नंबरदार द्वारा आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई है. उसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया गया है. इस नोटिस के मिलने के 72 घंटे में उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है. माफी न मांगने पर उनके खिलाफ आपराधिक केस दायर किया जाएगा.
वहीं, बिल्डर सोम मुंजाल के प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी को लेकर ओएसडी जवाहर यादव ने साफ कर दिया है कि विनोद नंबरदार ने ही बिल्डर सोम मुंजाल से उन्हें मिलवाया था, लेकिन उनकी मुलाकात केवल विनोद नंबरदार और सोम मुंजाल के बीच विवाद को निपटाने को लेकर हुई थी. इससे ज्यादा वह बिल्डर को नहीं जानते. मामले में फिलहाल आरोप प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच गया है. हालांकि विनोद नंबरदार ने एक और पत्रकार वार्ता कर ओएसडी जवाहर यादव के भूमि घोटाले को उजागर करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा खाद्य एवं औषधि विभाग ने किया कैंसर के नकली इंजेक्शन बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
