फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पा रहा पूरा, वैक्सीन से लोग बना रहे दूरी

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:14 PM IST

Corona vaccination in Fatehabad

सरकार और प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य (Corona vaccination in Fatehabad) पूरा नहीं हो पा रहा है. घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने वाली टीम को अजीबोगरीब बहाने सुनने को मिल रहे हैं.

फतेहाबाद: कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. जिसके चलते प्रदेश में जगह-जगह वैक्सीनेशन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करने वाली टीम को जिले में अजीबोगरीब बहाने सुनने को मिल रहे हैं और लोग वैक्सीन से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल फतेहाबाद जिले में वैक्सीन की डोज लगाने गई टीम को लोग कभी बीमार होने का बहाना बना रहे हैं, तो कभी डॉक्टरों की टीम को कह रहे हैं कि हमारे बजाय हमारी भैंस को टीका लगा दो, ताकि आपका टारगेट पूरा सके.

बता दें कि फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination in Fatehabad) की दूसरी डोज का अब तक केवल 34% टारगेट ही पूरा हो पाया है. जिसके चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सीनेशन अभियान चला रही है, लेकिन उसमें भी लोगों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: सोमवार को मिले 21 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 115

फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. शरद तुली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लोगों द्वारा सहयोग नहीं दिया जा रहा है. लोगों का कहना कि यदि आपको कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करना है, तो हमारे जानवरों को टीका लगा दीजिए, लेकिन लोग खुद वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोग यदि लोग इसी प्रकार वैक्सीनेशन से बचेंगे तो वो कोरोना के संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान लोगों की आनाकानी सामने आ रही है. जिससे जिले में वैक्सीनेशन की गति काफी हद तक थम सी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.