फतेहाबाद में गीता जयंती समारोह का समापन: देवेंद्र बबली बोले- नए पंचायत प्रतिनिधियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 7:32 PM IST

Devender babli at Geeta Jayanti Celebration

फतेहाबाद में गीता जयंती समारोह में तीसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के चुने गए नए प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. (Gita Jayanti celebration in Fatehabad)

फतेहबाद: फतेहाबाद में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के तीसरे और अंतिम दिन पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रदेश में नई पंचायतों का गठन हो चुका है. पंचायतों को सफल रूप से चलाने के लिए सभी चुने गए प्रतिनिधियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. (Devender babli at Geeta Jayanti Celebration)

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को पहले पंचायती राज एक्ट और उसके संचालन को लेकर बताया जाएगा. इसी तरह जिला परिषद में भी चुन कर आए सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद ही चेयरमैन और वाईस चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास आय का साधन केवल कृषि भूमि और गांव के जोहड़ तालाब ही है. ऐसे में पंचायतों की आय और संसाधनों को बढ़ाने के लिए बिजली बिलों में 2 प्रतिशत और रजिस्ट्री में 1 प्रतिशत हिस्सा पंचायतों को देने का फैसला लिया है. (Gita Jayanti celebration in Fatehabad)

फतेहाबाद में गीता जयंती समारोह का समापन: देवेंद्र बबली बोले- नए पंचायत प्रतिनिधियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: सुरजेवाला ने साधा खट्टर सरकार पर निशाना, पूछा-जब बॉन्ड पॉलिसी पूरे देश में कहीं नहीं तो केवल हरियाणा में क्यों

वहीं, उन्होंने जिले में बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर कहा कि नशे की रोकथाम समाज के हर वर्ग का दायित्व है, इसमें पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि समाज से हर बुराई का नाश करने के लिए काम करेंगे. हर प्रतिनिधि का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें और अपने समाज के प्रति दायित्व को पूरा करें. (devender babli on drug cases in haryana)

Last Updated :Dec 4, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.