फतेहाबाद: ₹57000 का चालान पर किसान की आत्महत्या वाली खबर निकली फेक

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:31 PM IST

ट्रैक्टर का 57 हजार रुपये का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने वाली खबर फेक निकला है. पुलिस नो लोगों से अफवाहों से बचने और पुलिस का सहयोग करने की गुहार लगाई.

फतेहाबाद: जिले में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर का 57 हजार रुपये का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की एक खबर सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज ने लोगों के साथ-साथ पुलिस की नींद भी उड़ा कर रख दी थी.

57000 का चालान पर किसान की आत्महत्या वाली खबर निकली फेक, देखिए वीडियो

फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने गहनता से छानबीन करने के बाद यह स्पष्ट किया कि 57 हजार का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. पुलिस ने कहा कि इस तरह की फेक न्यूज फैलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.

मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर चलाए जाऐंगे अभियान

डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि एक बार चालान कट जाने के बाद लोग नए व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने की कोशिश करें.

अफवाहों से बचें लोग

डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर गलत जानकारियां और फेक मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और पुलिस का सहयोग करें.

सोशल मीडिया के माध्यम से फैली फेक न्यूज

बता दें कि बीते दिन से फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फतेहाबाद में 57 हजार रुपये का चालान होने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का एक मैसेज काफी जोरों से वायरल हुआ था. जिसके चलते लोगों में बड़े पैमाने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भ्रांतियां फैली थीं. जबकि यह खबर फेक थी.

ये भी पढ़ें: करनाल: ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार रुपये काटा बाइक का चालान

Intro:फ़तेहाबाद में ट्रेक्टर का 57 हजार का चालान होने के बाद किसान द्वारा सुसाइड करने की फैली अफवाह, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, डीएसपी ने कहा-चालान के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने कोई घटना फ़तेहाबाद में नहीं हुई, नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर इस तरह की गलत अफवाहों पर लोग न दें ध्यान, इस तरह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई, पुलिस की ओर से लोगों को नए मोटर व्हीकल एक्ट के बदलावों के बारे में जागरूक करने के चलाया जाएगा अभियान।Body:फतेहाबाद में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर का 57 हजार रुपये का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का एक से एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज ने जहां लोगों को हैरान परेशान किया वहीं पुलिस की भी नींद हराम कर दी। पुलिस ने गहनता से छानबीन करने के बाद यह स्पष्ट किया कि 57 हजार का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है और इस तरह के एक मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और लोगों से भी अपील है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना राशि भरने के बाद पालना करने का प्रयास करें ताकि पुलिस को चालान करने ही ना पड़े। डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर गलत जानकारियां और फेक मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और पुलिस का सहयोग करें। फिलहाल पुलिस की ओर से नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर एडवाइजरी जारी की गई है जिसके तहत सभी पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखकर इस तरह के एक फेक मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि बीते दिन से फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फतेहाबाद में 57 हजार रुपये का चालान होने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का एक मैसेज काफी जोरों से वायरल हुआ जिसके चलते लोगों में बड़े पैमाने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भ्रांतियां फैली जबकि ऐसा कोई मामला फतेहबाद में हुआ ही नहीं।
बाईट : धर्मबीर पूनिया, डीएसपी, फ़तेहाबाद।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.