फतेहाबाद में आईटीआई स्टूडेंट पर चाकू से हमला, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती
Published: Oct 28, 2022, 10:48 AM

फतेहाबाद में आईटीआई स्टूडेंट पर चाकू से हमला, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती
Published: Oct 28, 2022, 10:48 AM
फतेहाबाद में आईटीआई स्टूडेंट पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है. तीन युवकों ने आईटीआई के छात्र को चाकू मारकर (Student Stabbed in Fatehabad) घायल कर दिया. घायल छात्र को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
फतेहाबाद: जिले के गांव कुकड़ा वाली निवासी आईटीआई छात्र पर चाकू से हमले (Student Stabbed in Fatehabad) का मामला सामने आया है. चाकू मारने के बाद घायल युवक को फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. घायल युवक ऋतिक का कहना है कि गांव सरवरपुर निवासी तीन युवक एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इस बात का वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध किया.
घायल छात्र ने बताया कि वो भी लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने लगा. जब वो आरोपी युवकों को रोकने लगा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बीच ही एक युवक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.
पीड़ित युवक की गर्दन पर चाकू से वार किया गया है. चाकू लगने से छात्र घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. घटना फतेहाबाद के अंकावाली पुल के नीचे की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
