हरियाणा पंचायत चुनाव तीसरा चरण: मंगलवार को इन चार जिलों में होगा जिला परिषद के लिए मतदान, सुरक्षा कड़ी

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:09 PM IST

haryana panchayat election

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए मंगलवार को चार जिलों में मतदान होगा.

फतेहाबाद: हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए मंगलवार को चार जिलों में मतदान होगा. हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में जिला परिषद के लिए वोटिंग होगी. वहीं 25 नवंबर को सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने मतदान (district council voting) का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे का निर्धारित किया है.

जिला परिषद के मतदान से पहले सोमवार को फतेहाबाद में पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुई. ब्लॉक फतेहाबाद के लिए भोडिया खेड़ा के राजकीय कॉलेज में पोलिंग पार्टी ने चुनाव सामग्री वितरित की. ब्लॉक फतेहाबाद के आरओ एवं उपमंडलाधीश राजेश कुमार की देखरेख में सोमवार को भोडिया खेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुई. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आरओ राजेश कुमार ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी पोलिंग पार्टियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व चुनाव मतदान प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई. इस दौरान आरओ राजेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने बढ़ाया आयुष्मान योजना का दायरा, लाभार्थियों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज

जिले में 22 नवंबर मंगलवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के सदस्यों का चुनाव होगा तथा 25 नवंबर को सरपंच व पंच का चुनाव (haryana panchayat election) होगा. इसी कड़ी में सोमवार को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव सामग्री वितरित कर संबंधित बूथों पर भेजा गया. फतेहाबाद ब्लॉक में जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए 132 बूथ बनाए गए हैं और ब्लॉक में कुल 158 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. इसके साथ 26 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.