देसी शराब की बदबू से परेशान शराबी ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र, फ्लेवर चेंज हो जाए तो पत्नी नहीं होगी परेशान

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:56 PM IST

haryana drunkard letter to deputy cm dushyant

सोशल मीडिया आज के वक्त में इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है कि यहां कुछ भी वायरल होते देर नहीं लगती. कई बार तो कई ऐसी चीजें वायरल हो जाती है. जिसकी किसी ने कल्पनी भी नहीं की होती. हरियाणा के शराबी का ऐसा ही एक पत्र (drunkard letter to deputy cm in haryana) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फतेहाबाद: हरियाणा का एक शराबी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. उसके सुर्खियों में बनने की वजह है उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम लिखा गया पत्र (haryana drunkard letter to deputy cm dushyant). जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र लिखने वाले ने अपना नाम बिरेंद्र सांगवान बताया है. ये हरियाणा के किस जिले का रहने वाला है. इसका जिक्र बिरेंद्र सांगवान ने पत्र में नहीं किया.

खबर है कि समाज और पत्नी के तानों से तंग आकर बिरेंद्र सांगवान नाम के शराबी ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखा. जो अब वायरल हो रहा है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम लिखे गए इस पत्र में शराबी बिरेंद्र सांगवान ने देसी शराब का फ्लेवर बदलने (demand to change country liquor flavor) की मांग की है. बिरेंद्र सांगवान ने पत्र में लिखा है

आजकल जो देसी शराब कंपनियों द्वारा बनाई जा रही हैं, वो बहुत ही घटिया स्तर की है. हम गरीब आदमी है और गरीब आदमी देसी शराब ही पीते हैं. जब हम देसी शराब पीकर किसी आदमी के पास बैठते हैं. तो हमारे मुंह से इतनी बदबू आती है कि कोई पास बैठने ही नहीं देता. अगर इसका फ्लेवर चेंज हो जाए. जिससे की मुंह से बदबू ना आए, तो हमें भी समाज में लोग इज्जत से देखेगें. इसके साथ घरवाली भी बदबू से परेशान नहीं होगी. हम भी राज्य का राजस्व बढ़ाते हैं. तो हमारी भी थोड़ी बहुत सुनी जानी चाहिए. ये राज्य के सभी शराबी भाईयों की गंभीर समस्या है. आपको पास ये महकमा भी है. आप इन सभी देसी शराब बनाने वाली कंपनियों को आदेश दे सकते हैं कि इसे बदबू रहित बनाया जाए. हम अमन पसंद नागरिक है. अत: हम सभी शराबी भाईयों की आपसे उम्मीद है कि आप इस विषय पर ध्यान देंगे.

खबर है कि ये पत्र बिरेंद्र ने मुरथल स्थित शराब कंपनियों को भी लिखा है, लेकिन अभी तक ना तो आबकारी विभाग और ना ही शराब कंपनी की ओर से पत्र का कोई जवाब आया है. खबर है कि बिरेंद्र ने ये पत्र मार्च 2022 में लिखा था, अब ये पत्र अचानक से वायरल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.