फतेहाबाद के भडौलावाली गांव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सरपंच का किया चुनाव

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:24 PM IST

sarpanch election unanimously in fatehabad

फतेहाबाद के भडौलावाली गांव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सरपंच का चुनाव कर लिया है. ग्रामीणों ने राजेश बेनीवाल को सर्वसम्मति से सरपंच बना (sarpanch election unanimously in fatehabad) लिया है.

फतेहाबाद: फतेहाबाद के भडौलावाली गांव (Bhadaulawali Village Fatehabad) में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सरपंच का चुनाव कर लिया है. ग्रामीणों ने राजेश बेनीवाल को सर्वसम्मति से सरपंच बना लिया है. सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच और ग्रामीण फतेहाबाद के विधायक दुडाराम के कार्यालय धन्यवाद करने पहुंचे. फतेहाबाद के भडौलावाली गांव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सरपंच का चुनाव कर लिया है.

सर्वसम्मति से सरपंच चुने गए राजेश बेनीवाल ने ग्रामीणों को गांव में विकास का पूरा भरोसा (sarpanch election unanimously in fatehabad) दिलाया. राजेश बेनीवाल अपने गांव वालों को साथ लेकर फतेहाबाद के विधायक दुडाराम के कार्यालय पहुंचे और सर्वसम्मति बनाने में अहम योगदान देने पर उनका धन्यवाद प्रेषित किया.

फतेहाबाद में सर्वसम्मति से सरपंच का चुनाव

सरपंच राजेश बेनीवाल ने कहा कि वह ग्रामीणों का धन्यवाद करते हैं और वह अपने गांव में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे. वहीं फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने कहा कि सरकार की ओर से सर्वसम्मति बनने पर गांव को सहायता राशि दी जाती (fatehabad panchayat election) है. इससे गांव का विकास होगा.

यह भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव: सरपंच और पंच का मतदान संपन्न, 9 जिलों में कुल 78 प्रतिशत वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.