नशे में धुत युवकों ने फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर किया पथराव, महिला यात्रियों से की बदसलूकी

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:16 PM IST

Drunken youths pelted stones late night at Fatehabad railway station video of the incident surfaced

फतेहाबाद शहर के भट्टू इलाके (Railway Station Bhattu Area Fatehabad) में देर रात 3 बजे शराब के नशे में धुत दो युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पथराव किया. युवकों ने स्टेशन पर मौजूद महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इस संबंध में स्टेशन मास्टर एलआर मीणा की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

फतेहाबाद: शहर के भट्टू इलाके में (Railway Station Bhattu Area Fatehabad) देर रात 3 बजे शराब के नशे में धुत दो युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पथराव किया. नशे की हालत में युवकों ने वहां मौजूद यात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. युवकों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में भी पथराव (Drunken youths pelted stones at Fatehabad) कर तोड़फोड़ की. पत्थर लगने से कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया. युवकों का उत्पात यहीं नहीं थमा.

उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों को देखकर अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें भी की. घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. सुबह करीब पांच बजे रेलवे पुलिस सिरसा से भट्टू पहुंची और शिकायत दर्ज की. रेलवे पुलिस सिरसा ने स्टेशन मास्टर एलआर मीणा की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 के तहत मामला दर्ज किया है. कुछ महीने पहले टोहाना क्षेत्र में एक युवक ने डिब्बे में महिला को अकेले पाकर उससे छेड़छाड़ की थी.

इसके बाद ट्रेन से नीचे गिराकर मार दिया था. जानकारी के अनुसार करीब पौने तीन बजे दो युवक शराब के नशे में भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान सुबह 3 बजे दिल्ली जाने वाली हरियाण एक्सप्रेस की सवारियां रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. स्टेशन मास्टर वासुदेव भगत ने बताया कि युवकों ने सवारियों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी. इन सवारियों में महिलाएं भी थीं. उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने युवकों को ऐसा करने से रोका तो युवकों ने पटरियों पर पड़े पत्थर उठाकर फेंकना शुरू कर दिया.

पढ़ें: डीएसपी ने 4 साल की बच्ची के दुष्कर्मी को दी थी क्लीन चिट, अदालत ने सुनाई 10 वर्ष की कैद

कर्मचारियों ने कार्यालय में घुसकर किसी तरह खुद को बचाया. इसी दौरान एक युवक की पत्थरबाजी करते हुए वीडियो बना ली गई. रेलवे पुलिस ने पत्थरबाजी की घटना से इनकार करते हुए अश्लीलता के आरोप में मामला दर्ज किया है. रेलवे पुलिस का कहना है कि दोनों युवक शराब के नशे में चुनावी चर्चा के दौरान एक दूसरे से उलझ गए. हालांकि घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो (Fatehabad railway station video) में आरोपी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: भिवानी में शख्स की हत्या मामला: दोषी पत्नी समेत 6 को आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.