हरियाणा: बस पर लटककर कॉलेज जाने के लिए मजबूर छात्र-छात्राएं, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 1:46 PM IST

students bus problem in fatehabad

फतेहाबाद में इन दिनों छात्रों को रोजाना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रतिया बस स्टैंड से लेकर केटी कॉलेज तक बसों की भारी कमी (Bus Problem Fatehabad) है. इस वजह से विद्यार्थी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

फतेहाबाद: जिले के रतिया कॉलेज के विद्यार्थियों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रतिया बस स्टैंड (Ratiya Bus Stand) से लेकर केटी कॉलेज और महिला कॉलेज तक बस सेवा की काफी कमी है. इसके चलते विद्यार्थियों को बसों में लटककर (students on roof of bus in fatehabad) सफर करना पड़ता है. कभी-कभी तो छात्र बसों की छत पर बैठकर कॉलेज जाते हैं. ये हालत कमोबेस रोज के हैं जब विद्यार्थियों को अपनी जान जोखिम में डालकर कॉलेज पहुंचना होता है. इन हालातों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो विद्यार्थियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है.

कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि फतेहाबाद में बस की समस्या को लेकर वह कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. एक बार हंगामा करने पर हरियाणा रोडवेज की बस सेवा (Haryana Roadways Bus Service) बढ़ा दी जाती है, लेकिन बाद में बस कम कर दी जाती है. इस वजह से बसों पर लटककर छात्रों को सफर करना पड़ता है.

कॉलेज जाने के लिए छात्रों को बसों पर लटकना पड़ रहा है

ये भी पढ़ें :हरियाणा: प्रदूषण की वजह से एनसीआर के 4 जिलों में स्कूल फिर बंद, निर्माण कार्यों पर भी रोक

कॉलेज के छात्र नेता रवि कुमार ने बताया कि उनके द्वारा इसको लेकर कई बार आवाज उठाई गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि छात्रों से बातचीत की जा रही है और अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलेज के गेट पर ताला लगाया जाएगा. यही नहीं छात्र अनिश्चितकालीन धरना शुरू भी करने की तैयारी कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated :Dec 4, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.