चोरी और स्मैक बना टोहाना का सिरदर्द, लगातार हो रही चोरी के विरोध में व्यापारियों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 1:45 PM IST

व्यापारियों ने बताया कि चोरी मुख्य रूप से स्मैक का नशा कर रहे युवाओं के द्वारा की जा रही है.

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, जिसको लेकर व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है. व्यापारियों ने टोहाना के मुख्य चौक पर जाम लगाकर जाम लगा दिया.

लगातार हो रही चोरी के विरोध में व्यापारियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया

व्यापारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी मुख्य बाजार में महाल्क्ष्मी दुकान में 70 हजार की चोरी हुई. इससे एक दिन पहले भी रात को एक और दुकान से दो लाख की चोरी हुई थी. इस घटना के बाद शहर के सभी व्यापारियों ने एक जुट होकर शहर का मुख्य बाजार जाम कर दिया.

व्यापारियों ने आवाजाही रोक कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद मौके पर डीएसपी उमेद सिंह पहुंचे. उन्होंने चोरी घटना स्थल का दौरा किया व आश्वासन दिया कि वो एक सप्ताह में चोरो पर नकेल कसेंगे.

मौके पर पहुचे डीएसपी को व्यापारियों ने विशेष तौर पर बताया कि इस तरह की चोरी मुख्य रूप से स्मैक का नशा कर रहे युवाओं के द्वारा की जा रही है. इस पर डीएसपी ने बताया कि उन्होंने सभी स्मैक पीने वालो को पहचान कर थाने में बुलाने का काम शुरू कर दिया है.

चोरी के साथ नशे पर भी काबू पाया जाएगा. वहीं व्यापारी नेता जगदीश पाहवा ने साफ किया कि कि अगर एक सप्ताह तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वो कोई बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होंगे


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 22 Mar, 2019, 12:06
Subject: Fwd: टोहाना - चोरी व स्मैक बना टोहाना का सिरदर्द ,लगातार हो रही चोरी के विरोध में व्यापारियों को गुस्सा फुटा,
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Naval Singh <babanaval@gmail.com>
Date: Fri 22 Mar, 2019, 11:35
Subject: Fwd: टोहाना - चोरी व स्मैक बना टोहाना का सिरदर्द ,लगातार हो रही चोरी के विरोध में व्यापारियों को गुस्सा फुटा,
To:


टोहाना -
चोरी व स्मैक बना टोहाना का सिरदर्द ,लगातार हो रही चोरी के विरोध में व्यापारियों को गुस्सा फुटा, बीच शहर में जाम लगाकर किया बाजार ठप्प, सरकार, प्रशासन विरोधी जमकर नारेबाजी की, स्मैक पी रहे नशेबाजों पर लेकर भी पुलिस को सख्ख्खती बरते जाने को कहा, व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुचे डीएसपी उमेद सिंह को बताया नशेबाज ही कर रहे है चोरियां। जल्दी ही चोरो को पकड लिया जाएगा, पुलिस ने अपने गश्त के टाईम को बदला गया, सभी स्मैकियों को थाने में बुला कर पुछताछ जारी, स्म्मैक का नशा भी खत्म होगा डीएसपी ने दिया आश्वासन। नहीं हुआ समस्या का हल तो होगा बडा आन्दोलन व्यापारियों ने दी चेतावनी।
एंकर वाईस - लगातार चोरियों को लेकर टोहाना का व्यापारी आए रोष में, बीच मुखय चौक में लगाया जाम, मौके पर डीएसपी उमेद सिंह ने पहुच का व्यापारियों को एक सप्ताह में चोरो को पकडने का दिया आश्वासन दिया जिसके बाद व्यापारियों ने भी यह कहते हुए जाम हटाया कि अगर तय समय में समस्या का हल नहीं होगा तो बडा आन्दोलन करने पर मजबुर होगे। बता दे कि शहर मे लगातार चोरियां हो रही है। आज सुबह भी मुखय बाजार में महाल्क्ष्मी दुकान में 70 हजार की चोरी का समाचार मिला तो सभी व्यापारी आक्रोश में आ गए इससे पहली रात को एक अन्य दुकान से दो लाख की चोरी हुई थी। इस घटना के बाद शहर के सभी व्यापारियों ने एक जुट होकर शहर का मुखय बाजार जाम कर दिया। आवाजावी रोक कर सरकार व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की जिसके बाद मौके पर डीएसपी उमेद सिंह पहुचे उन्होनें चोरी घटना स्थल का दौरा किया व आश्वासन दिया कि वो एक सप्ताह में चोरो पर नकेल कसेगे। मौके पर पहुचे डीएसपी को व्यापारियों ने विशेष तौर पर बताया कि इस तरह की चोरियां मुखय रूप से स्मैक का नशा कर रहे युवाओं के द्वारा की जा रही है। इस पर डीएसपी ने बताया कि उन्होनें सभी स्मैक पीने वालो को पहचान कर थाने में बुलाने का काम शुरू कर दिया है। चोरी के साथ नशे पर भी काबु पाया जाएगा। वही व्यापारी नेता जगदीश पाहवा ने साफ कर दिया कि अगर एक सप्ताह तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो वो कोई बडा आन्दोलन करने को मजबुर होगे।
बाईट - जगदीश पाहवा व्यापारी नेता, उमेद सिंह डीएसपी टोहाना ।





--
With Regards-
Naval Singh 
09729699115
Tohana Distt. Fatehabad (Haryana )
Jai Hind- Jai Bharat 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.