फतेहाबाद में बुलेट से पटाखे बजाने पर 63 हजार के काटे चालान

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:04 PM IST

bullet challan fatehabad

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस (Fatehabad Traffic police) बुलेट से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. जिसके चलते गुरुवार को शहर में पटाखे बजाने (bullet challan fatehabad) वाली 4 बुलेट के 63 हजार 500 रुपए के चालान काटे गए.

फतेहाबाद: जिले की ट्रैफिक पुलिस बुलेट से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ हरकत में आती दिखाई दी. जिसके चलते गुरुवार को फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने (Fatehabad Traffic police) शहर में बुलेट से पटाखे बजाकर हुड़दंग (bullet challan fatehabad) करने वाले युवकों के चालान काटे. फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न बाजारों में नाकेबंदी कर चार बुलेट मोटरसाइकिल के चालान काटे और एक बुलेट को इंपाउंड किया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि पुलिस के द्वारा 4 बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने को लेकर चालान काटे गए हैं. इन चार मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल नाबालिग द्वारा चलाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास: कुत्तों को भगाने के लिए लोग कर रहे ये अजीब टोटका, पढ़े लिखे भी कर रहे विश्वास

उन्होंने बताया कि एक बुलेट मोटरसाइकिल का 22 हजार 500 रुपए का चालान काटा गया, जिसे नाबालिग चला रहा था. दूसरे का 15 हजार 500 का, तीसरे का 15 हजार और चौथी का 11 हजार रुपए का चालान काटा गया है. वहीं एक मोटरसाइकिल के कागज ना होने के चलते उसे इंपाउंड किया गया है. ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि आने वाले दिनों में पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.