गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा प्रशासन, फरीदाबाद में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:44 PM IST

Checking campaign in Faridabad

गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड पर है. कई जिलों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस ने चेकिंग अभियान (Checking campaign in Faridabad) चलाया. आने जाने वाले यात्रियों के बैग चेक किये गये. इस दौरान बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम भी तैनात रही.

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर फरीदाबाद पुलिस

फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस 2023 को लेकर हरियाणा में पुलिस हाई अलर्ट पर है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का चेकिंग अभियान भी जारी है. फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के बैग की जांच की. इसके साथ ही टिकट काउंटर पर भी चेकिंग की गई.

रेलवे सुरक्षा बल के एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया यह अभियान गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए चलाया गया है. रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान सहित सभी रेलवे काउंटर पर चेकिंग की गई है. स्टेशन की सभी जगहों की चेकिंग की गई है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया गया है और इस तरह का अभियान गणतंत्र दिवस के बाद भी चलता रहेगा. एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी भी रेलवे स्टेशन पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो उसे तुरंत रेलवे कर्मचारी या रेलवे सुरक्षा बल को सूचित कर सकते हैं.

गौरतलब है कि 26 जनवरी के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने हर जगह नाके लगाए हुए हैं. सुबह से ही हर एक चेक पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर है. बात की जाए तो 2 हजार पुलिसकर्मी की ड्यूटी सुरक्षा में लगाई गई है. ताकि किसी भी तरह से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम ना दे सके और यही वजह है कि फरीदाबाद पुलिस लगातार सादी वर्दी में भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ट्रेन हादसा, शताब्दी की तेज रफ्तार से ट्रैक पर खड़ी गार्ड बोगी चलकर मालगाड़ी से टकराई

जो भी संदिग्ध व्यक्ति उन्हें नजर आता है उसको हिरासत में लिया जा रहा है. बता दें 25 जनवरी और 26 जनवरी को भी फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट पर रहेगी. 25 जनवरी और 26 जनवरी को फरीदाबाद में भारी वाहनों का भी आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा और जो भी चेकपोस्ट है, खासतौर पर बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगा कर चेकिंग की जाएगी. ताकि 26 जनवरी के उत्सव में कोई अप्रिय घटना न हो सके. वहीं, फरीदाबाद की महिला पुलिस भी सादी वर्दी में चप्पे-चप्पे तैनात रहेंगी.

ये भी पढ़ें: कर्तव्य पथ पर देश-दुनिया को गीता के शाश्वत संदेश से रूबरू करवाएगी हरियाणा की झांकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.