फरीदाबाद: कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर 5 मॉल्स का कटा चालान, बिना मास्क मॉल में घूम रहे हैं खरीददार

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 11:13 AM IST

violating-corona-rules-in-faridabad

फरीदाबाद के मॉल्स में कोरोना नियमों की अवहेलना (corona rules voilation in faridabad malls) कर पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे पांच मॉल्स के चालान काटे हैं.

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के चलते फरीदाबाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है . फरीदाबाद में एक तरफ बिना मास्क चलने वाले लोगों के चालान (violating Corona rules in faridabad) किए जा रहे हैं. वही बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल के भी कोविड नियमों की पालना नहीं करने को लेकर चालान किए जा रहे हैं. सोमवार को फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे पांच मॉल्स के चालान काटे हैं. बता दें कि सरकार अबतक 13 जिलों में पाबंदियों का ऐलान कर चुकी है. इन जिलों में फरीदाबाद को भी शामिल किया गया है.

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत मॉल्स के सभी वर्कर्स के साथ शॉपिंग करने आए लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है. शॉपिंग मॉल्स में जहां पर एक साथ ज्यादा लोग इकट्ठे हो रहे हैं. वहां पर पुलिस निगरानी रखे हुए हैं. फरीदाबाद पुलिस के द्वारा बिग बाजार, एल्डिगो, ईएफ-3, एसएल और सिल्वर सिटी मॉल में 5000 रुपये के चालान काटे हैं. इन मॉल्स में चेकिंग के दौरान पाया कि मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवा रखी है. ग्राहक मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए यह चालान किए गए हैं.

फरीदाबाद पुलिस के द्वारा 1 जनवरी से लेकर अब तक 3586 चालान किए गए हैं. इनसे 17 लाख 93 हजार का जुर्माना वसूला गया है. पिछले साल से अब तक 7, 63,20,500 का जुर्माना किया गया है. घर से बाहर जाते समय अपना आईडी कार्ड और टीकाकरण के मैसेज/सर्टिफिकेट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी रखना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: हरियाणा में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

आपको बता दें कि रोजाना फरीदाबाद में कोरोना के नए केस (Faridabad Corona Update) बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दूसरा सबसे ज्यादा 1,071 संक्रमित मरीज मिलने वाला जिला फरीदाबाद है. वहीं सबसे ज्यादा मरीज 2621 मरीज गुरुग्रम में मिले हैं. 344 मरीज पंचकूला से, 322 मरीज सोनीपत, 303 मरीज अंबाला, 171 मरीज करनाल, 113 मरीज पानीपत, 103 मरीज रोहतक से मिले हैं.

ये पढ़ें- Haryana Corona Update: सोमवार को 5 मरीजों की हुई मौत, 26 नए ओमीक्रोन के मामलों के साथ सामने आए 5,736 नए केस

Last Updated :Jan 11, 2022, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.