फरीदाबाद में कुख्यात अपराधी टेकचंद के घर पर NIA की रेड, परिजनों का मोबाइल और डीवीआर ले गई साथ
Published: May 17, 2023, 4:07 PM


फरीदाबाद में कुख्यात अपराधी टेकचंद के घर पर NIA की रेड, परिजनों का मोबाइल और डीवीआर ले गई साथ
Published: May 17, 2023, 4:07 PM
फरीदाबाद में आज एनआईए की टीम जेल में बंद आरोपी टेकचंद के घर पर पहुंची. इस दौरान एनआईए टीम ने घर में 4 से 5 घंटे तक छापेमारी की. उसके बाद टीम अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर और परिजनों का मोबाइल अपने साथ ले गई.
फरीदाबाद: बुधवार को NIA की टीम ने हरियाणा समेत कई राज्यों में गैंगस्टरों और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इसी दौरान फरीदाबाद में भी एनआईए टीम ने अपराधी टेकचंद के घर छापेमारी की. फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में आज सुबह NIA की टीम ने टेकचंद के घर पर पहुंची. तकरीबन ढाई से तीन घंटे चली इस रेड में NIA अधिकारी घर के कोने कोने को छान मारा.
आरोपी टेकचंद के पिता डालचंद ने बताया सुबह परिवार के लोग सो रहे थे. तभी अचानक से कुछ लोग घर पर आए और उनसे पूछा टेकचंद का घर यहीं है. परिजनों कहा कि हां. इसके बाद NIA की टीम ने कहा कि हमें यहां रेड करनी है. ऐसा कहकर टीम घर के सभी चार कमरों सहित एक-एक समान को हटाकर जांच की. इस दौरान परिवार के लोगों को घर से बाहर जाने के लिए मना कर दिया और सब को एक जगह बैठा दिया.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र की ज्योतिसर भाखड़ा नहर में मिले दो व्यक्तियों के शव, मौत की वजहों का नहीं हुआ खुलासा
इस दौरान NIA की टीम ने 11 अलमारी बेड समेत घर के कोने-कोने में जांच पड़ताल की. लगभग 4 से 5 घंटे तक चली इस रेड के बाद एनआईए की टीम घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर और सभी सदस्यों के मोबाइल भी अपने साथ ले गई. डालचंद ने बताया उनका बेटा डेढ़ साल से जेल में बंद है. मेरे बेटे पर कई तरह के आरोप है. बता दें कि टेकचंद एक नामी बदमाश है. उस पर मारपीट, हत्या, चोरी-डकैती जैसी अपराधों में मुकदमा दर्ज है. आज एनआईए की टीम कई राज्यों के बदमाशों के घर में रेड कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी एनआईए ने बदमाशों के ठिकानों पर रेड की.
