फरीदाबाद में इस दिन लगेगी लोक अदालत, आप भी निपटा सकते हैं अपना मामला

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:51 PM IST

lok adalat faridabad

फरीदाबाद में 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत (lok adalat faridabad) लगाई जाएगी. कोरोना काल में लंबे समय तक न्यायालयों में सुनवाई बंद रहने से लंबित हुए मामलों को अब लोक अदालत के माध्यम से निपटाया जाएगा.

फरीदाबाद: फरीदाबाद में 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत (national lok adalat) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कोई भी परिवादी अपने केस की सुनवाई के लिए अपील कर सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि आज लोक अदालतों मामलों को निपटाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को लगने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए फरीदाबाद में 22 बैंच बनाई गई हैं. जिस पर केसों की सुनवाई होगी. कोरोना के कारण सिविल अदालतों का काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. लोगों के मामलों की सुनवाई नहीं हो पायी थी. ऐसे में लोक अदालतों में इन मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल में इंटरनेट बैन से लाखों का नुकसान, ऑनलाइन क्लास और नेट बैंकिंग रही ठप

लोक अदालत में उन मामलों को रखा जाएगा जिन मामलों में दोनों पार्टियां केस को खत्म करना चाहती हैं. उनके केसों को सिविल अदालतों से लेकर लोक अदालत में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मौके पर निपटारे के लिए आने वाले मामलों को सुनकर निपटारा किया जाएगा. जो भी लोग अपना केस निपटाना चाहते हैं वो लोक अदालत में आ सकते हैं.

बता दें कि, कोरोना काल में लंबे समय तक न्यायालयों में सुनवाई बंद रहने से लंबित हुए मामलों को अब लोक अदालत के माध्यम से निपटाया जा रहा है. इसको लेकर देशभर में 11 सितंबर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी 11 सितंबर को लोक अदालत लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Constable Paper Leak मामले में बड़ी गिरफ्तारी, हरियाणा पुलिस ने जम्मू से पकड़ा दो लाख का इनामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.