सोते समय चादर नहीं देने पर युवक ने कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सोते समय चादर नहीं देने पर युवक ने कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Murder for Bedsheet in Faridabad: आज के दौर में इंसान इतना बेसब्र हो गया है कि मामूली सी बात पर जान लेने को आमादा हो जाता है. फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपने साथी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने सोते समय अपनी चादर उसे देने से मना कर दिया था.
फरीदाबाद: तिकोना पार्क में 10 नवंबर को हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जो फरीदाबाद के एसी नगर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई तेजधार ब्लेड को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिन की रिमांड पर लिया है. मामला 10 नवंबर का है. फरीदाबाद के तिकोना पार्क मार्केट में आरोपी ने अपने दो साथियों पर पहले पत्थर से हमला किया, उसके बाद अजय की गर्दन पर तेज धार ब्लेड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग किए जाने वाले ब्लेड को भी बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि आरोपी, मृतक और घायल तीनों एक ही मार्केट में काम करते थे. हत्या का आरोपी अर्जुन कार रिपेयरिंग का काम करता है तो वहीं मृतक अजय कार की सीट रिपेयरिंग का काम करता था. घायल व्यक्ति तिकोना पार्क मार्केट के अंदर सफाई का काम करता है. वारदात की शाम तीनों लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. उसके बाद रात में मार्केट में ही सोने लगे.
बताया जा रहा है कि सोते समय आरोपी ने मृतक अजय से उसकी चादर मांगी थी. उसने चादर देने से मना कर दिया. इसी को लेकर उनमें झगड़ा हो गया. इस झगड़े में आरोपी अर्जुन ने अजय और उसके साथी के ऊपर पहले पास में पड़े पत्थर से वार किया और उसके बाद अजय की गर्दन को तेजधार ब्लेड से काट दिया. इस झगड़े में अजय की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं.
