गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर आरोपी के साथियों ने किया हमला, बदमाश को भी छुड़ाया

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:41 PM IST

faridabad attack on police

फरीदाबाद के गांव मछगर में एक बदमाश को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर आरोपी और उसके साथियों ने हमला (faridabad attack on police) कर दिया. इस हमले में पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं वहीं आरोपी बदमाश भागने में सफल हो गया.

फरीदाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे पुलिसकर्मियों (faridabad attack on police) पर भी हमला कर रहे हैं. फरीदाबाद के छाएसा थाना के अंतर्गत एक मुकदमे में वांछित आरोपी को पकड़ने गए पुलिस के जवानों पर आरोपी समेत चार पांच लोगों ने लाठी डंडे और राड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए. अस्पताल में दाखिल दो जवानों में से एक की हालत डॉक्टरों द्वारा गंभीर बताई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार छाएसा थाने के दो पुलिसकर्मी शुक्रवार को मुकदमे में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे, लेकिन आरोपी के अन्य साथियों ने लाठी डंडे और राड से पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया. बदमाश उन्हें बुरी तरह घायल करके आरोपी को छुड़ाकर ले गए. पूरा मामला मछगर गांव के समीप एक डेयरी का है जहां पर मुकदमे में वांछित आरोपी मौजूद था. जिसकी सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: दर्जनभर लड़कों ने ईंट-पत्थरों से कर दिया युवक पर हमला, वीडियो वायरल

बल्लभगढ़ के सरकारी हस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पुलिसकर्मियों पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है और घायल जवानों में एक की हालत गंभीर है. जिसे हेड इंजरी आई है. वहीं घायल हवलदार ज्योति प्रसाद ने बताया कि एक आरोपी उनके थाने में मुकदमे के तहत वांछित था और सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा.

इसी दौरान किसी पड़ोसी ने उसके घर पर सूचना दे दी. जिसके चलते चार पांच लोग लाठी, डंडे और राड लेकर पहुंचे और आते ही उन्होंने हम पर हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा कर ले गए. हमलावरों में बेल पर छूटे हुए अपराधी भी शामिल थे. अब वह अपनी शिकायत देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दहेज लोभियों ने ली पूर्व सैनिक की बेटी की जान, मांग रहे थे बोलेरो गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.