महिला एएसआई ने आरोपी को अदालत में पीटा, तीसरी मंजिल से नीचे गिरा युवक

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:59 AM IST

अदालत में महिला एएसआई की दबंगई सामने आई है. एएसआई ने युवक को अदालत में पीटना शुरू कर दिया. बचते-बचते युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ महिला पुलिस थाने में महिला एएसआई सुमन की दबंगई सामने आई है. सुमन बलात्कार के आरोपी को पेशी पर अदालत लेकर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को तीसरी मंजिल पर ही पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से बचने के लिए आरोपी पीछे हटा और तीसरी मंजिल से नीचे गिरा गया. आरोपी को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

एसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि बलात्कार के आरोपी के अदालत की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने का मामला आया है. परिवार एएसआई सुमन पर आरोप लगा रहा है कि सुमन ने आरोपी के साथ अदालत की तीसरी मंजिल पर मारपीट की जिससे बचने के लिए वह नीचे गिर गया, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. आरोपी अगर महिला एसआई सुमन होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Download link 

शराब पीकर हुड़दंग करते युवको को रोकना पुलिस को पड़ा भारी
कॉलेज के सामने युवकों ने की पुलिस की पिटाई
एक पुलिस कर्मी को आई चोटें
दुर्गा शक्ति में तैनात है पुलिस कर्मी
3 युवकों पर केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी पुलिस
अहीर कॉलेज के सामने की घटना
रेवाड़ी, 25 मार्च।
एंकर: शराब पीकर हुडदंग मचा रहे युवकों को रोकना पुलिस को उस वक्त महंगा पड़ा, जब युवकों ने पुलिस टीम पर ही धावा बोल दिया। इस दौरान युवकों ने एक पुलिस कर्मी की जमकर धुनाई करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। इतना ही नहीं, युवक पुलिस को सरेआम जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
दरअसल यह घटना रेवाड़ी के अहीर कॉलेज के सामने की है, जहां कॉलेज का एक छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहा था, जहां चल रही महफ़िल में जाम छलकाए जा रहे थे। तभी कॉलेज के बाहर तैनात पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम के एक जवान ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो शराब के नशे में चूर इन युवकों ने पुलिस जवान की धुनाई कर डाली। यह नजारा देख पुलिस की पूरी टीम वहां पहुंच गई तो युवकों ने उन पर भी पत्थरों से हमला बोल दिया और वहां से फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक को मिली तो वे भी थाने पहुंच गए और उनके निर्देश पर ततपरता दिखाते हुए पुलिस ने 3 युवकों को पकड़ लिया तथा उनके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव मोहदीनपुर निवासी अर्जुन, गांव मूंदी निवासी समय सिंह व गांव नांगल पठानी निवासी साहिल के रूप में हुई है। जबकि उनके दो साथी अभी फरार बताए गए हैं।
बाइट: जगबीर, दरोगा थाना शहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.