Hospital Guard Assaulted in Faridabad: बादशाह खान सिविल अस्पताल में महिला गार्ड के साथ मरीज के परिजनों ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत
Hospital Guard Assaulted in Faridabad: बादशाह खान सिविल अस्पताल में महिला गार्ड के साथ मरीज के परिजनों ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत
Hospital Guard Assaulted in Faridabad: फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में तैनात महिला गार्ड मरीज के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है. गार्ड का कहना है कि ऑपरेशन थिएटर में घुसने से रोकने पर उसके साथ मारपीट की गई.
फरीदाबाद: बादशाह खान सिविल अस्पताल फरीदाबाद में एक महिला गार्ड के साथ एक मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. महिला सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी शिकायत अस्पताल की पीएमओ समेत स्थानीय पुलिस चौकी में भी की है. पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड उषा के मुताबिक उसकी ड्यूटी अस्पताल के दूसरी मंजिल पर है. जहां पर ऑपरेशन वार्ड है. एक महिला मरीज का ऑपरेशन होना था. वो लगभग आधा दर्जन महिलाओ के साथ ऑपरेशन कक्ष तक आईं जिन्हे देखकर उन्होंने कहा कि आप ऑपरेशन कक्ष में नहीं जा सकते. जिनका ऑपरेशन है वही अंदर जा सकते हैं. इतना सुनने के बाद साथ में आई लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Faridabad News: फरीदाबाद में वर्दी पहनकर बीच सड़क पर होमगार्ड जवानों की झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मारपीट का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस मामले में अस्पताल की पीएमओ सविता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मंझावली इलाके में एक झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई थी. इसमें चार लोग घायल हुए थे. उन्हीं घायलों में से तीन महिलाएं और एक पुरुष अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.
पीएमओ ने कहा कि अस्पताल में भर्ती उन्ही की परिचित कुछ महिलाओं ने अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की है. पीड़ित गार्ड ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में की है. और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीएमओ सविता यादव ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करना ठीक नहीं है. पुलिस को इसके लिए कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
