फरीदाबाद में गैंगस्टर गिरफ्तार: यूपी पुलिस से बचने के लिए फरीदाबाद आया, क्राइम ब्रांच-85 की टीम ने दबोचा

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 6:00 PM IST

UP gangster arrested in Faridabad

यूपी में गिरोहबंदी, डकैती, चोरी, लूट और अवैध हथियार के दो दर्जन से अधिक मामलों में शामिल कुख्यात गैंगस्टर (Gangster arrested in Faridabad) को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा. यूपी पुलिस से बचने के लिए आरोपी फरीदाबाद आ गया था, लेकिन यहां क्राइम ब्रांच ने उसे देसी कट्टे के साथ पकड़ लिया.

फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस से बचने के लिए फरीदाबाद आए यूपी के कुख्यात गैंगस्टर (UP gangster arrested in Faridabad) को क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा. गैंगस्टर राजेश यूपी के मथुरा और अलीगढ़ जिलों में दर्ज कई मामलों में वांछित है. उस पर यूपी में गिरोहबंदी, डकैती, चोरी, लूट और अवैध हथियार के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को क्राइम ब्रांच-85 की टीम ने देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी यहां वारदात की फिराक में घूम रहा था.

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच-85 के प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने यूपी में लूट तथा चोरी जैसी 25 से अधिक अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर राजेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर राजेश को गिरफ्तार किया गया है. राजेश उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित गड्डी कोरखारा गांव का रहने वाला है.

उस पर उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, गिरोहबंदी व अवैध हथियार के 25 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी की टीम में शामिल हवलदार संदीप, विक्रम तथा सिपाही सन्नी भुपानी एरिया में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम भूपानी मोड़ पहुंची.

पढ़ें: पानीपत में सेल्समैन को ​गोली मारी, नकाबपोश बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर किया फायर

पुलिस को देखते ही आरोपी भागते हुए कट्टा निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर अपराधी है. उस पर यूपी के मथुरा और अलीगढ़ जिले के थानों में पिछले 6 वर्षों में लूट, चोरी, अवैध हथियार तथा गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी वहां कई मुकदमों में वांछित चल रहा है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी कई बार जेल जा चुका है और जेल से बाहर आने के बाद दोबारा आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी यूपी पुलिस से बचने के लिए फरीदाबाद आया हुआ था. वह यहां अवैध हथियार के बल पर लूट की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने उसे वारदात से पहले ही धर दबोचा.

पढ़ें: रेवाड़ी में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन महिला समेत 9 गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि वह मथुरा के किसी व्यक्ति से यह कट्टा काफी समय पहले खरीद कर लाया था. आरोपी अपना गैंग चलाता है, जिसमें उसके साथ आठ दस अन्य साथी भी शामिल हैं. सभी इसी प्रकार की आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. फरीदाबाद पुलिस ने यूपी के संबंधित पुलिस थानों को आरोपी के बारे में सूचना दी है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.