फरीदाबाद 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ में चोरी का मामले सामने आया था जहां महिला ने एक घर से गहने और नकदी चोरी की थी महिला दिल्ली से फरीदाबाद घी बेचने आती है और पिछले लंबे समय से उस घर में घी की सप्लाई करती थी एक दिन महिला उस घर में घी देने के लिए ही गई थी इस दौरान उसने उस घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है महिला के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैमामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपी महिला दिल्ली निवासी है 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ थाने में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था जिसमें महिला ने एक घर से जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया महिला काफी समय से दिल्ली से फरीदाबाद घी बेचने के लिए आती थी 9 मई को महिला घी देने के लिए शिकायतकर्ता के घर पहुंची जहां महिलाओं ने आरोपी महिला से बातचीत करनी शुरू कर दीआरोपी महिला का उस घर में काफी समय से आना जाना था इसलिए वो वहां चाय पानी पीने के लिए बैठ गई आरोपी महिला 5 महीने की गर्भवती है इसलिए कुछ देर आराम करने के लिए महिला पीड़ित परिवार के घर पर रुक गई इस दौरान उस घर की महिला किसी काम से बाहर चली गई जिसका फायदा उठाकर आरोपी महिला अलमारी से गहने और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गई पीड़िता ने जब घर आकर देखा तो उसकी अलमारी से कैश और गहने गायब थेजिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया मामला दर्ज करने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम लगातार महिला की तलाश करने लग गए इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि महिला दिल्ली में मौजूद है इसके बाद आरोपी महिला दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस ने 2 सोने की अंगूठी 1 कान जोड़ी टॉप्स चांदी की 1 जोड़ी पायल और 50 हजार कैश बरामद किया हैये भी पढ़ें बल्लभगढ़ में व्यापारी की पिटाई का मामला सामने आया सीसीटीवी फुटेज ईंट से किया हमलापुलिस जांच में सामने आया कि महिला के खिलाफ इससे पहले कोई केस दर्ज नहीं है महिला ने अलमारी में गहने और कैश देखा तो घर में कोई नहीं था जिससे उसके मन में लालच आ गया और लालच की वजह से उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है