फरीदाबाद में सड़क निर्माण की धीमी गति से विधायक नाराज, अधिकारियों को MLA नरेंद्र गुप्ता ने लगाई फटकार
Published: May 12, 2023, 2:05 PM


फरीदाबाद में सड़क निर्माण की धीमी गति से विधायक नाराज, अधिकारियों को MLA नरेंद्र गुप्ता ने लगाई फटकार
Published: May 12, 2023, 2:05 PM
फरीदाबाद सेक्टर 15 में एफएमडीए द्वारा सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से करने पर एमएलए नरेंद्र गुप्ता (MLA Narendra Gupta threaten officials) ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने मानसून से पहले सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा.
फरीदाबाद: फरीदाबाद में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एमएलए नरेंद्र गुप्ता निर्माण की धीमी गति से नाराज हो गए. विधायक ने सड़क निर्माण कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को इसको लेकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि खोदी हुई सड़क से हर दिन धूल उड़ती है, जिससे आस पास के लोग बेहद परेशान हैं. ऐसे में उन्हें भी सेक्टरवासियों की शिकायत सुननी पड़ती है. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और सड़क पर पानी का छिड़काव निरंतर रूप से करने को कहा.
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर 15 में सड़क निर्माण कार्य एफएमडीए द्वारा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को निर्माण कार्य का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से कतई नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही मानसून से पहले ही सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो जानी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें बार-बार कहने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. एमएलए ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की मुख्य सड़कों में शामिल है, ऐसे में सड़क निर्माण के साथ-साथ दाएं बाएं, जो भी काम हैं वे भी जल्द शुरू हो जाए तो बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
एफएमडीए के अधिकारियों को आदेश देते हुए एमएलए ने कहा कि सड़क पर पहली परत जल्द ही डालें, जिससे धूल ना उड़े. एमएलए ने कहा कि काम में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है इन दिनों फरीदाबाद में सड़कें जर्जर हैं और शहर में सभी सड़कों का लगभग एक जैसा ही हाल है. सड़कों में जगह-जगह गड्डे और धूल मिट्टी से राहगीर परेशान हैं.
पढ़ें : बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए बस सेवा शुरू, इस गांव में पहली बार पहुंचेगी हरियाणा रोडवेज
