फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 48 की कार्रवाई, फरार चल रहे 2 अपराधी पकड़े

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 48 की कार्रवाई, फरार चल रहे 2 अपराधी पकड़े
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 48 (Faridabad Crime Branch 48) की टीम ने चोरी तथा शराब तस्करी के मुकदमों में फरार चल रहे 2 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद: फरीदाबाद में भगौड़े, उद्घोषित व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने दो उद्घोषित अपराधियों (Faridabad Police caught 2 proclaimed offenders) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पिछले वर्ष ही पीओ घोषित किया था. दोनों अपराधियों पर चोरी और शराब तस्करी को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था लेकिन दोनों ने कोर्ट में तारीखों पर जाना बंद कर दिया था.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित तथा करण का नाम शामिल है. आरोपी अमित पर्वतीय कॉलोनी तथा आरोपी करण आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी अमित के खिलाफ वर्ष 2016 में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जिसके पश्चात आरोपी जमानत पर बाहर आ गया. मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, परंतु आरोपी ने तारीखों पर जाना बंद कर दिया.(Faridabad crime news)
इस पर कोर्ट के आदेश पर पिछले वर्ष दिसंबर में आरोपी के पीओ का एक और मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं दूसरा आरोपी करण परचून की दुकान चलाता था. वर्ष 2016 में आरोपी ने सेक्टर 16 की मार्केट से एक बाइक चोरी की थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. इस केस में जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी कोर्ट में तारीख पर गैरहाजिर होने लगा, जिस पर पिछले वर्ष अक्टूबर में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पढ़ें: फरीदाबाद में झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, देशी कट्टे के साथ 3 गिरफ्तार
