फरीदाबाद में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में मिले 878 नए मरीज

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:48 AM IST

faridabad corona update

हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली से लगते फरीदाबाद (faridabad corona update) में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में फरीदाबाद में कोरोना के 878 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

फरीदाबाद: कोरोना का संक्रमण एक फिर तेजी से फैल रहा है. फरीदाबाद हेल्थ बुलेटिन (faridabad health bulletin) के मुताबिक बीते 24 घंटे में फरीदाबाद में कोरोना के 878 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 73 लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया है, जबकि 31 लोग कोरोना का मात देकर ठीक हो चुके हैं. शहर में इस समय होम आइसोलेशन पर 2859 लोगों को रखा गया है. एक्टिव केसों की संख्या 2932 हो गई है.

जिले में पिछले 24 घंटे में 3486 लोगों टेस्ट किए गए. फरीदाबाद में 1351816 लोगों ने अब तक कोरोना टेस्ट करवाया है. इनमें से 103131 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 1244006 लोग नेगेटिव मिले. वहीं 3357 लोगों के रिजल्ट आना बाकी है. अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों में से 2 मरीज वेंटिलेटर और 8 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 7.63 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 96.46 प्रतिशत है. जिला में एक्टिव केस रेट 2.84 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: रविवार को 13 ओमीक्रोन के मामलों के साथ 5 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने

बात हरियाणा की करें तो अब तक प्रदेश में रविवार को प्रदेशभर से 5,166 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 18,298 हो गई है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 68 लाख 10 हजार 801 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. रविवार को पहली डोज 59 हजार 510 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 48 हजार 77 लोगों को लगी हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.