Faridabad Crime News: क्रिकेट मैच हारने पर की थी युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:55 PM IST

Faridabad law student murder accused

फरीदाबाद के सागरपुर में 1 जनवरी को की गई लॉ स्टूडेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने क्रिकेट मैच हारने की रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या (murder for losing cricket match in Faridabad) कर दी थी.

फरीदाबाद: जिले के सागरपुर में नये साल को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Faridabad law student murder accused) कर लिया है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपियों को 2 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब बुधवार को तीसरा और मुख्य आरोपी हरिओम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिओम उर्फ रितेश, प्रताप तथा आशीष का नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने क्रिकेट मैच हारने पर राहुल की हत्या (murder for losing cricket match in Faridabad) कर दी थी.

दरअसल आरोपियों ने अपने ही गांव के रहने वाले लॉ स्टूडेंट राहुल की हत्या (Faridabad law student murder case) कर दी थी. मृतक राहुल के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका बेटा राहुल आरोपी हरिओम से मिलने गया था. इस दौरान राहुल के साथ उसका दोस्त रिंकू तथा अन्य 2-3 दोस्त भी उसके साथ गए थे. जिसके बाद करीब 6 बजे उन्हें सूचना मिली कि सागरपुर सुनपेड़ रोड पर 8-10 लड़कों ने उनके बेटे राहुल व उसके दोस्तों को घेर रखा है और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- युवक पर बदमाशों ने किया लाठी और कुल्हाड़ी से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इसकी सूचना पर धर्मराज अपने भतीजों सहित जब घटनास्थल पर पहुंचा तो आरोपी राहुल और उसके दोस्तों के साथ मारपीट कर रहे थे. आरोपी हरिओम ने चाकू से राहुल पर कई वार किए. जब राहुल के पिता ने वहां पहुंचकर शोर मचाया तो सभी आरोपी राहुल को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद राहुल को ऊंचा गांव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे सर्वोदय अस्पताल रेफर किया गया और वहां इलाज के दौरान राहुल की मृत्यु हो गई.

मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. मामले पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपी प्रताप और आशीष को 2 जनवरी को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. जिसमें आरोपियों ने अपने साथी मुख्य आरोपी हरिओम के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसकी सूचना के आधार पर आरोपी हरिओम को पलवल से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी हरिओम को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. जिसमें इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जायेगी एवं वारदात में प्रयोग चाकू तथा कपड़े बरामद किए जाएंगे.

क्रिकेट मैच हारने पर की हत्या

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब 2 साल पहले राहुल और हरिओम के बीच गोवर्धन के दिन झगड़ा हो गया था. जिसके चलते इनमें आपसी रंजिश चल रही थी. वहीं 26 दिसंबर को राहुल और आरोपी हरिओम की टीम के बीच 300 रुपए की शर्त लगाकर क्रिकेट का मैच हुआ था. जिसमें हरिओम हार गया. आरोपी हरिओम ने योजना के तहत राहुल को पैसे देने के बहाने सुनपेड़ रोड पर बुलाया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें राहुल की मृत्यु हो गई. राहुल के दोस्त रिंकू को भी इस हमले में गंभीर चोटें आई थी. जिसने अपने दोस्त राहुल की मृत्यु होने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी.

ये भी पढ़ें- लापरवाही जेब पर पड़ेगी भारी, नूंह पुलिस कर रही लापरवाह लोगों का इंतजार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.