भारत जोड़ो यात्रा से डरी बीजेपी, इसे विफल करने के हथकंडे अपना रही है- कुमारी सैलजा

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:55 PM IST

Congress leader kumari selja on rahul gandhi bharat jodo yatra Kumari Selja on BJP

फरीदाबाद पहुंची कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Congress leader kumari selja) ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाने वाले बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस यात्रा से डर गई है और इसे विफल साबित करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है.

फरीदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) से उत्साहित पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी इस यात्रा को विफल करना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja on BJP) ने फरीदाबाद दौरे के दौरान यह बात कही. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठाए थे और इसे विफल बताया था. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के किसानों को मिलना चाहिए. यह उनका हक है. जब फैसला हरियाणा के हित में आ गया, तो सरकार हरियाणा को पानी क्यों नहीं दिलवा पा रही है, जबकि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाने वाले बीजेपी के नेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,'भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी सरकार डरी हुई है और विफल करने के लिए अलग-अलग हथकंड़े अपना रही है. भारत जोड़ो यात्रा को जनता का सपोर्ट मिल रहा है. राहुल गांधी को प्यार मिल रहा है. वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं. बीजेपी वाले नफरत पैदा करते हैं और हम आपसी भाईचारा चाहते हैं.'

पढ़ें: राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए- कंवरपाल गुर्जर

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भारत और हरियाणा में कांग्रेस को काफी मजबूती मिली है. आगामी चुनावों में कांग्रेस अपना परचम लहराती हुई नजर आएगी. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर चल रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की तादाद में लोग शामिल हो रहे हैं. बीजेपी के लोगों को यह अखर रहा है. भाजपा अब लोगों को मनगढ़ंत बातें बताकर, उन्हें बहकाने का काम कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता इन दिनों जनता के बीच में जा रहे हैं.

पढ़ें: रोहतक में बेरोजगारों की बारात: बैंड बाजे के साथ सेहरा पहनकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

वे यात्रा के बाद बने माहौल को बरकरार रखने और कांग्रेस में जान डालने की कोशिश कर रहे हैं. जहां एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के दौरे पर है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी हर दिन किसी न किसी जगह का दौरा होता है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का फरीदाबाद में गर्मजोशी से स्वागत और आमजन में जोश भरने के लिए कार्यकर्ताओं और लोगों को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.