सुशील गुप्ता बोले- अब बदलाव के मूड में है प्रदेश की जनता, हरियाणा बदलने की मुहिम शुरू करेंगे अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : May 17, 2022, 10:09 AM IST

Brahmasarovar Kurukshetra

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरूक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट से हरियाणा बदलने की मुहिम शुरू होगी. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हरियाणा बदलने के लिए पहुंचने वाले लाखों लोगों के समक्ष मुहिम का शुभारंभ करेंगे

चरखी दादरी: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरूक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट से हरियाणा बदलने की मुहिम शुरू होगी. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हरियाणा बदलने के लिए पहुंचने वाले लाखों लोगों के समक्ष मुहिम का शुभारंभ करेंगे. क्योंकि जनता हरियाणा को बदलने के मूड में है और आप पार्टी शिक्षित और विकसित हरियाणा के विजन को लेकर आगे बढ़ रही है.


डॉ. सुशील गुप्ता चरखी दादरी के झोझू कलां में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां पार्टी के हलकाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सांसद सुशील गुप्ता का स्वागत किया गया डॉ. गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को रिश्तेदारों सहित 29 मई को कुरूक्षेत्र रैली में पहुंचने का न्यौता दिया और हरियाणा बदलने की मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया.

गुप्ता ने कहा कि रैली को ऐतिहासिक बनाने का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. पूरे हरियाणा में 2 हजार से ज्यादा सभाएं की जा रही हैं. लाखों लोग रैली में पहुंचकर हरियाणा बदलने की मुहिम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग अब पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं.

सुशील गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप पार्टी हरियाणा में पंचायत से लेकर लोकसभा तक के सभी चुनाव सिंबल पर लड़ेगी. एसवाईएल को लेकर बोले कि केंद्र में भाजपा और पंजाब में कैप्टन भी भाजपा का था. उससे पहले की सरकार भी भाजपा गठबंधन की रही है तो वे एसवाईएल का पानी क्यों नहीं लाए. भाजपा और अन्य पार्टियां हरियाणा में 55 साल में एसवाईएल का पानी ला पाने में नाकामयाब रही. आप पार्टी दो महीने से फील्ड में उतरी तो विरोधियों के पसीने छूटने लगे. उन्होंने कहा कि 2024 में आप पार्टी की सरकार बनेगी और हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाकर दिखाएंगे.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.