Farmers March to Parliament: सर्वजातीय फौगाट खाप का फैसला- संसद घेराव में संयुक्त किसान मोर्चा का साथ देंगे

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 4:01 PM IST

Farmers March to Parliament

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू हो रहा है. 29 नवंबर को ही संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने संसद घेराव (Farmers March to Parliament) का ऐलान किया है. किसानों के संसद घेराव को सर्वजातीय फौगाट खाप ने भी समर्थन किया है. खाप महापंचायत में (sarv jatiye Phogat Khap maha panchayat) संयुक्त मोर्चा के साथ दिल्ली कूच का ऐलान किया गया.

चरखी दादरी: सर्वजातीय फौगाट खाप ने महापंचायत (Sarv jatiye Phogat Khap Maha Panchayat) कर फैसला लिया है कि 26 नवंबर को टिकरी बॉर्डर और 29 नवंबर को संसद घेराव में खाप के प्रत्येक गांवों से हजारों किसान दिल्ली कूच (Farmers March to Parliament) करेंगे. इसके लिए जहां जिले भर की खापों और सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा. वहीं खाप के हर गांव में ड्यूटियां लगाई जाएंगी. साथ ही भाजपा-जजपा नेताओं का आगामी फैसले तक बहिष्कार जारी रहेगा.

दरअसल, चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फौगाट महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे. करीब दो घंटे तक चली पंचायत में कृषि कानूनों सहित किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की गई. पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि किसानों की सभी मांगों को पूरा करवाने तक संयुक्त किसान मोर्चा के फैसलों अनुसार फौगाट खाप आंदोलन (khap Parliament gherao) में सहयोग करेगी.

मोर्चा के आह्वान मुताबिक खाप के प्रत्येक गांवों से हजारों किसान 26 नवंबर को टिकरी बार्डर के लिए कूच (Farmers March to Parliament) करेंगे. इसके लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर उनको जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिलेभर की खापों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा. पंचायत में दीनबंधू सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

पढ़ें : संयुक्त किसान मोर्चा कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला, '29 नवंबर को संसद कूच होगा'

खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि सर्वजातीय खाप ने किसान आंदोलन को लेकर कई फैसलें लिए हैं. खाप के सभी गांवों से किसान 26 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे. वहीं संसद घेराव में भी खाप की अहम भूमिका होगी. इसके अलावा भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार का फैसला जारी रहेगा. कोई भी सरकार का नेता उनके क्षेत्र में आता है तो किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खाप आगे बढेगी.

ये पढ़ें- राकेश टिकैत का ऐलान, 60 ट्रैक्टर से करेंगे संसद मार्च

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated :Nov 24, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.