29 जुलाई को होगी सर्व खाप महापंचायत, किसान आंदोलन मजबूत करने के लिए बनेगा 'मास्टरप्लान'

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:07 PM IST

Sarv Khap Mahapanchayat Charkhi Dadri

किसान आंदोलन को लेकर चरखी दादरी में फोगाट खाप (Phogat Khap Kisan Andolan Support) ने कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में फैसला किया गया कि 29 जुलाई को जिले में सर्व खाप महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

चरखी दादरी: किसान आंदोलन को लेकर जिले में फोगाट खाप (Phogat Khap Kisan Andolan Support) ने कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में किसान आंदोलन को नए सिरे से मजबूती देने पर बातचीत हुई. बैठक में फैसला किया गया कि किसानों के साथ सामाजिक संगठन और सर्व खाप की विशेष भागीदारी रहेगी. फोगाट खाप ने 29 जुलाई को सर्व खाप महापंचायत के लिए सामाजिक संगठनों और खापों को न्योता दिया है.

फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में हुई. मीटिंग में किसान आंदोलन को मजबूती देने बारे विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान खाप कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 29 जुलाई को धाम पर ही सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई जाएगी. महापंचायत के लिए सर्वजातीय खापों के अलावा किसान और सामाजिक संगठनों को भी निमंत्रण दिया जाएगा.

मीटिंग में किसान आंदोलन को नए सिरे से मजबूती देने व क्षेत्र की विशेष भूमिका बारे रणनीति बनाई. खाप प्रधान ने कहा कि इस बार किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. नए सिरे से खासकर युवाओं के साथ मिलकर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा और कृषि कानूनों को रद्द करवाने तक लड़ाई जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे: जंतर-मंतर के लिए रवाना हुआ 200 महिला किसानों का जत्था

मीटिंग के बाद प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि पिछले 8 महीने से किसान बॉर्डर पर बैठे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. इसी कड़ी में क्षेत्र की सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत 29 जुलाई को बुलाई गई है. महापंचायत में आंदोलन की मजबूती के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.