भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम रहते मुझे जेल भिजवाया, शिकायत करने वाले ने भी मेरे साथ जेल काटी- ओपी चौटाला

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:21 AM IST

Former Chief Minister Om Prakash Chautala

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former Chief Minister Om Prakash Chautala) ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने हरियाणा सरकार को भी आड़े हाथ लिया.

चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former Chief Minister Om Prakash Chautala) ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जनता को बरगलाने के लिए साफ झूठ बोल रहे हैं. हुड्डा के सीएम रहते हुए ही मुझे जेल हुई थी. यहां तक कि शिकायतकर्ता को भी मेरे साथ जेल काटनी पड़ी. अब अपना बचाव करने के लिए वो (Leader of Opposition Bhupendra Hooda) मनघडत बयानबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैंने ओपी चौटाला को जेल नहीं भेजा. मेरे ऊपर गलत आरोप लग रहे हैं. भूपेंद्र हुड्डा के इसी बयान पर ओपी चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान ओपी चौटाला (OP Chautala Former CM Haryana) ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर भी कटाक्ष किया. ओपी चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में पति कौन है और पत्नी कौन कुछ नहीं पता. ऐसे रिश्ते की सरकार ने प्रदेश को जमकर लूट मचाई है.

यहां तक कि सीएम दरबार में फरियाद लेकर जाने वालों को समाधान की बजाए धक्के मिल रहे हैं. खट्टर सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को जींद में होने वाली स्वर्गीय देवीलाल जयंती पर उमड़ने वाली भीड़ प्रदेश की राजनीति में उबाल लेकर आएगी.

ये भी पढ़ें- जहं-जहं पांव पड़े 'सिद्धू' के तहं-तहं बंटाधार : अनिल विज

ओपी चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर जनता के साथ आंदोलन कर रहे हैं, जो जायज है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों को बदलने की बजाए हरियाणा सरकार ने गलत कानून बना दिए. ऐसे में देश के किसान खुशहाल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 36 बिरादरी के लोग किसान धरनों पर एकजुट हैं, केंद्र और प्रदेश सरकार का पतन निश्चित है. वहीं चौटाला ने ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कहा कि इनेलो प्रत्याशी की रिकॉर्ड जीत होगी और अन्य पार्टियों की जमानत जब्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.