कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया दावा, हरियाणा में लंपी बीमारी पर जल्द काबू पा लेगी सरकार

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:36 PM IST

Lumpy skin disease in Haryana

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने माना कि हरियाणा में पड़ोसी राज्यों से कम ही लंपी बीमारी के केस हैं. बावजूद इसके हरियाणा सरकार लंपी बीमारी पर काबू पाने के लिए पुख्ता व व्यापक प्रबंध कर रही है.

चरखी दादरी. हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का कहना है कि देश के बाकी राज्यों से हरियाणा में लंपी बीमारी के मामले काफी कम (Lumpy skin disease in Haryana) हैं. हमारे पड़ोसी राज्य राजस्थान, गुजरात, पंजाब में भयंकर बीमारी फैली थी. हमने फौरन एक्शन ले करके इस बीमारी को फैलने से रोकने में काफी हद तक कामयाबी हासिल कर ली है.

कृषि मंत्री ने कहा कि जिन पशुओं में ये बीमारी फैल चुकी है, उनके टीकाकरण के लिए प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया कि जिन पशुओं की मौत हो गई उनको ठीक ढंग से मिट्टी में दफनाया जाये ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. राज्य सरकार लंपी बीमारी पर काबू पाने के लिए पुख्ता और व्यापक प्रबंध कर रही है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा 20 लाख वैक्सीन मंगवाई गई है जो जल्द मिल जाएंगी.

हरियाणा में अब तक करीब 5 लाख पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही लंपी वायरस पर काबू पा लिया जाएगा. मंत्री जेपी दलाल ने ये बात चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही है. इससे पहले कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में दस परिवाद और पचास अन्य शिकायतों की सुनवाई की गई. कृषि मंत्री ने हर एक शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन की शिकायतों का तुरंत समाधान हो. इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई अधिकारी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने सोनाली फोगाट मर्डर केस के बारे में कहा कि कानून द्वारा कार्रवाई की जा रही (JP Dalal On Sonali Phogat Murder Case) है. सोनाली का परिवार वाले अगर चाहेंगे तो प्रदेश सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से करवाएगी. स्वयं मुख्यमंत्री ने भी सोनाली के परिवार को कानूनी कार्रवाई बारे भी कहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लंपी वायरस का कहर जारी, यमुनानगर में अब तक 14 पशुओं की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.