फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं हरियाणा रोडवेज कर्मचारी, 30 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 4, 2022, 8:54 PM IST

roadways employees protest in charkhi dadri

चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन (roadways employees protest in charkhi dadri) किया. विभिन्न यूनियनों ने एकजुट करते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. बुधवार को चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन (roadways employees protest in charkhi dadri) किया. विभिन्न यूनियनों ने एकजुट करते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार और विभाग के अधिकारियों पर कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया.

कर्मचारियों ने 30 सूत्रीय मांगे पूरी करने का आरोप लगाया. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि इस बार हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो हड़ताल जैसा फैसला किया जा सकता है. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के नेताओं की अगुवाई में चरखी दादरी बस स्टैंड पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने आगामी रणनीति बनाई और निर्णय लिया कि मांगों को लेकर प्रदेश के सभी डिपुओं में मीटिंग करते हुए रोष प्रदर्शन किया जाएगा.

इसके अलावा जून के प्रथम सप्ताह में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए विभाग व सरकार को मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार को मांगों को लेकर अवगत करवाया जा चुका है. बावजूद इसके धरातल पर कोई समाधान नहीं हुआ. कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों पर हड़ताल के दौरान दर्ज केसों को वापस लेने की मांग की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.