25 साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट पीटकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव
Updated on: May 17, 2022, 4:32 PM IST

25 साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट पीटकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव
Updated on: May 17, 2022, 4:32 PM IST
चरखी दादरी में एक किसान की सरेआम हत्या (farmer beaten to death in charkhi dadri) से इलाके में दहशत फैल गई. खेत में काम करने गये किसान का शव बुरी हालत में ट्रैक्टर के पास सड़क पर पड़ा मिला. उसको बुरी तरह से पीटा गया था और उसके हाथ पैर भी टूटे थे. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्या को अंजाम दिया गया है.
चरखी दादरी: टैक्टर लेकर गए खेत में गए गांव मकड़ाना निवासी किसान की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. देर रात परिजनों ने तलाश की तो किसान का शव गांव के बाहर शराब ठेके के पास सड़क पर पड़ा मिला. देर रात ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और एफएसएल टीम ने जांच के सैंपल लिए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल (dadri civil hospital) भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते किसान की हत्या की गई है. जानकारी के अनुसार गांव मकड़ाना निवासी किसान विजेंद्र सिंह सोमवार शाम को ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों में काम करने गया था. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान गांव के बाहर शराब ठेका के पास उसका शव सड़क पर पड़ा मिला. विजेन्द्र का ट्रैक्टर भी उसके शव के पास ही खड़ा था. परिजनों की सूचना पर चरखी दादरी झोझू कलां पुलिस व डीएसपी देशराज मौके पर पहुंचे.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते किसान विजेंद्र की पीट-पीटकर हत्या की गई है. किसान के हाथ-पैर तोड़े गए हैं और बुरी तरह प्रताड़ित कर हत्या को अंजाम दिया गया है. एफएसएल टीम ने मौके से जांच के लिए सैंपल लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
मृतक के भाई संजय ने बताया कि 1998 में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. जिस मामले में किसान विजेंद्र पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विजेंद्र की पीट-पीटकर हत्या की गई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. पुलिस जांच अधिकारी जसमेर गुलिया ने कहा कि परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
