जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग ने किया आत्मदाह, जली हुई हालत में खेत में मिला शव

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:02 PM IST

Land dispute in Charkhi Dadri

चरखी दादरी में जमीन विवाद (Land dispute in Charkhi Dadri) के चलते 75 साल के बुजुर्ग ने आत्मदाह कर लिया. परिजनों ने पड़ोसियों पर बुजुर्ग को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

चरखी दादरी: जमीन विवाद (Land dispute in Charkhi Dadri) के चलते 75 साल के बुजुर्ग ने आत्मदाह कर लिया. परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों ने बुजुर्ग को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. पड़ोसियों के दबाव में आकर ही बुजुर्ग ने खुद को आग के हवाले (Land Dispute Elderly Self Immolation) किया है. मिली जानकारी के मुताबिक 75 साल के बाघ सिंह का गांव में ही एक अन्य किसान के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

बुधवार शाम को किसान बाघ सिंह का शव जली अवस्था में खेतों में मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर झोझू कलां थाना पुलिस और सीआईए मौके पर पहुंची और जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी समय से आधा एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा भी हुआ.

ये भी पढ़ें- करनाल में बुजुर्ग दंपति के घर में डकैती का मामला, नौकरानी का बेटा और उसके साथी ही निकले आरोपी

बुधवार सायं खेतों में बाघ सिंह का शव जली अवस्था में पड़ा मिला तो परिजनों ने पड़ोसी पर ही आत्महत्या करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. जांच अधिकारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने पर मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.