डायल 112 पर कॉल करते ही फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस, 10 मिनट में बचा ली युवक की जान

author img

By

Published : May 4, 2022, 2:56 PM IST

112 TEAM SAVED MAN LIFE IN Charkhi Dadri

हरियाणा सरकार द्वारा पीड़ित लोगों को तुरंत पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए शुरू किया गया डायल 112 प्रोजेक्ट काफी मददगार साबित हो रहा है. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही समय बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से लोगों को काफी राहत मिल रही है

चरखी दादरी: हरियाणा सरकार द्वारा पीड़ित लोगों को तुरंत पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए शुरू किया गया डायल 112 प्रोजेक्ट काफी मददगार साबित हो रहा है. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही समय बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से लोगों को काफी राहत मिल रही है. ऐसा ही एक मामला चरखी दादरी के गांव रावलधी से सामने आया है. जहां पर डायल 112 के तहत इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति की जान बचा ली.


मिली जानकारी के मुताबिक रावलधी गांव के पास देर रात एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई. कार ड्राइवर गाड़ी में ही दब गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस के डायल 112 पर नंबर फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल-112 की एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 10 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई. कार में दबे बेहोशी की हालत में ड्राइवर को निकालकर तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

डायल-112 की टीम के सदस्यों ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि रावलधी नहर पुल के पास एक गाडी पलट गई है. ड्राइवर गाड़ी के नीचे दबा हुआ है. इमरजेंसी रिस्पान्स वाहन (ईआरवी नंबर 0156) को सुचना प्राप्त होते ही लगभग 10 मिनट में मौके पर पहुँची और गाड़ी के नीचे दबे मिसरी गांव के राजबीर को राहगिरों की मदद से गाड़ी के नीचे से बेहोशी की हालत में निकालकर सिविल हॉस्पिटल दादरी में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें-जहर के कारण तड़प रही थी महिला, बच्चे ने पुलिस बुलाकर बचाई जान

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि डायल 112 हरियाणा में एक एकीकृत आपातकालीन नंबर है. किसी भी समय और कहीं भी संकटग्रस्त लोगों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने ये सिस्टम बनाया है. जिसे जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम और सभी नजदीकी आपातकालीन रिस्पांस वाहनों से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है. डायल 112 टीम ने 10 मिनट में मौके पर पहुंचकर कार नीचे व्यक्ति की जिंदगी बचाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.